Sakshi Joshi
@sakshijoshii
TRIGGER WARNING
भोपाल वासियों
इन दोनों जल्लादों को पहचान लीजिए, Alpha Dog Training and Boarding centre के नाम पर ये जानवरों पर अत्याचार कर उन्हें बेरहमी से मारने का काम कर रहे हैं।
इन जल्लादों ने सुल्तान को मार डाला , न जाने और कितने मासूमों को ऐसे मारा होगा, इन्हें पहचान लो, इनके पास अपना डॉग कभी न भेजें , परिवार और दोस्तों को भी बताएँ
Sakshi Joshi
@sakshijoshii
नरपिशाच , घिनौने, हैवान भोपाल में रहने वाले इन लोगों ने बेरहमी से फाँसी पर लटकाकर किसी के डॉग को मारा डाला
ये जानबूझकर की गई हत्या है और इसे हत्या की तरह ही माना जाना चाहिए
MP
मालिक ने बुलडॉग कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए भोपाल के एक ट्रैनिंग सेंटर भेजा। चार माह की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर को हर माह 13,000 भी दिए।
ट्रेनर ने कहा कुत्ते की मौत हो गई। CCTV जांच में पता चला कि उसे फांसी देकर मार दिया.
3 पर FIR, वजह का खुलासा नहीं।pic.twitter.com/682N8vEL4r
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 19, 2023