देश

भोपाल में हुई 65वीं शूटिंग चैम्पियनशीप में कशिश मेहरा ने कांस्य पदक जीतकर #कैथल का किया नाम रोशन–रैपिड फ़ायर इवेंट में कशिश मेहरा व उनकी टीम ने स्वर्ण पदक भी अर्जित किया!

Ravi Press
==============
भोपाल में हुई 65वीं शूटिंग चैम्पियनशीप में कशिश मेहरा ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जिला कैथल का किया नाम रोशन–रैपिड फायर इवेंट में कशिश मेहरा व उनकी टीम ने स्वर्ण पदक भी अर्जित किया।

–खिलाड़ी कशिश मेहरा के दादा हैं गुहला के विधायक ईश्वर सिंह व पिता हैं हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन रणधीर सिंह।
गुहला-चीका

13 दिसम्बर

( रवि प्रेस )


भोपाल में हुई गत 19 नवंबर से 12 दिसंबर तक 65 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप पिस्टल इवेंट में जिला के खिलाड़ी कशिश मेहरा ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपने साथ-साथ जिला का नाम रोशन करने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि खिलाड़ी कशिश मेहरा के दादा गुहला क्षेत्र से विधायक ईश्वर सिंह हैं और उनके पिता हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन रणधीर सिंह हैं।

खिलाड़ी कशिश मेहरा ने बातचीत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप पिस्टल इवेंट में 25 मीटर के तीन इवेंट प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें स्टैण्डर्ड पिस्टल इवेंट में व्यक्तिगत प्रति स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने का मौका मिला। टीम द्वारा भी कांस्य पदक जीता गया, इतना ही नहीं रैपिड फायर इवेंट में टीम द्वारा स्वर्ण पदक भी अर्जित किया।

बता दें कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कुल 116 प्रतिभागी शामिल हुए थे, प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल करते हुए अब खिलाड़ी कशिश आल इंडिया में ग्रुप ऐ के टॉप 25 शूटर की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।

खिलाड़ी कशिश मेहरा ने पदक जीतकर किया प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन :- विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह ने खिलाड़ी कशिश मेहरा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र व जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार की खेल नीति के परिणाम स्वरूप वर्तमान समय में राज्य के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर रहे हैं। खिलाडि़यों की मेहनत की बदौलत ही अनेक प्रतिस्पर्धाओं में पदक मिल रहे हैं, जिससे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है। सरकार द्वारा भी खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें नकद धनराशि के साथ-साथ रोजगार भी दिया जा रहा है।