देश

मंगलौर (रुड़की) : दो पक्षों में दर्जनों राउंड फ़ायरिंग हुई, जमकर पथराव हुआ, भारी पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात!

संवाद न्यूज एजेंसी, मंगलौर (रुड़की) :– दो दिन पहले ग्राम पंचायत की खुली बैठक में हुई मामूली कहासुनी रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। घोसीपूरा गांव में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट-पथराव में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई है। घोसीपुरा गांव में दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रधान शमशाद अली व हाकम पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्षों का समझौचा भी हो गया लेकिन रविवार देर शाम दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायर किए गए। फायरिंग में अहसान व शाहरुख को गोली लग गई। अहसान को आंख के ऊपर गोली लगी है जबकि शाहरूचा के कमर में छर्रे लगे हैं।

इसके अलावा मारपीट में जमशेद अली, रियाजुल, हाकम अली, हारून शेर खान समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।

प्रधान जमशेद अली ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने दर्जनों राउंड फायरिंग की। इसमें उनके पुत्र अहसान को गोली लगी है।