पता नहीं लोगों को हो क्या गया है, आये दिन हत्या, बलात्कार जैसे अपराधों की ख़बरों को बाढ़ आयी रहती है, इंसान हैवान बन गया है, किसी चीज़ की कोई परवाह नहीं रही, शर्म, लिहाज़ बचा नहीं है, कहीं मासूम बच्चियों के साथ अपराध होते हैं तो कहीं बुज़ुर्गों को निशाना बनाया जाता है, लोग इतना गिर गए हैं कि जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, कुछ दिन पहले एक वीडियो उत्तर प्रदेश से वायरल हुआ था जिसमे एक व्यक्ति गाय के साथ कुकर्म कर रहा था, दो दिन पहले एक लड़के को कुछ लोगों ने गए के साथ हरकत करते पकड़ा था अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक वयक्ति गाय के साथ ग़लत काम कर रहा है, वीडियो मंदसौर से बताया जा रहा है
Zaid Pathan
@TheZaidPathan
मंदसौर के शामगढ़ थाना के हतुनिया गांव में युवक घर में बंधी गाय (गौमाता) के साथ कुकर्म करते हुवे CCTV कैमरे में नज़र आया, गाय का कराया गया मेडिकल।
कहा गए गौरक्षा दल, गौरक्षक आपकी गौमाता के साथ आपके ही धर्म का युवक कुकर्म कर रहा है, ऐसे वक्त तुम्हारे अंदर का पुत्र कहा मर जाता है।
मंदसौर के शामगढ़ थाना के हतुनिया गांव में युवक घर में बंधी गाय (गौमाता) के साथ कुकर्म करते हुवे CCTV कैमरे में नज़र आया, गाय का कराया गया मेडिकल।
कहा गए गौरक्षा दल, गौरक्षक आपकी गौमाता के साथ आपके ही धर्म का युवक कुकर्म कर रहा है, ऐसे वक्त तुम्हारे अंदर का पुत्र कहा मर जाता है। pic.twitter.com/eE6q3AZUyl— Zaid Pathan (@TheZaidPathan) August 3, 2023