M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता..
बचपन मे मुझे सिखाया गया यह श्लोक सही है, तो इस देश मे अब देवताओं का वास नही रह गया है। यहाँ गली गली हैवान बसते है, राक्षसों का राज है औऱ पिशाचों ने अपना अड्डा बना लिया है।
●●
यहां जो कम है, उसी पर दम है।
कहीं सिख कम है, कहीं मुसलमान कम है, कहीं कुकी कम हैं, कहीं किसी और नाम का समुदाय कम है। पर अब सचाई यह है शायद, कि हर जगह इंसान कम है।
और जो कम है, वह खतरे में है।
आपकी बदकिस्मती यह कि जो ज्यादा है, वह ज्यादा खतरे में है- न भूलिएगा।
●●
मणिपुर में ईसाई कम है। जाहिर है, यह महिला ईसाई है। मणिपुर उस प्रयोग की पराकाष्ठा है जो अहमदाबाद से शुरू हुआ था।
जिसका तरीका है-कम और ज्यादा के बीच डर, नफरत और हिंसा भड़काना। और ज्यादा को ऐसी खुली छूट देना, कि वह गंदे काम करके खुद भी भयभीत रहे, औऱ सुरक्षा के लिए, राक्षसों को थोकबंद वोट करे।
यह प्रयोग ही “हिंदुत्व की प्रयोगशाला” में ईजाद किया गया था। भारत के पश्चिमी छोर से शुरू होकर, यह प्रयोग देश के पूर्वी किनारे तक पहुँच चुका है।
कभी नाजी जर्मनी में तस्वीरो, डॉक्यूमेंटरी में दिखने वाला दृश्य, यहां मेरे भारत मेरे हिंदुस्तान में दिखेगा,
..कतई-कतई कल्पना नही की थी।
●●
मैं आज खुलकर कहता हूँ- अगर यह हिंदुत्व है, तो मुझे हिन्दू नही होना है। मैं शर्मिंदा हूँ हिन्दू होने पर। और अगर पुनर्जन्म हो, तो ईश्वर मुझे हिन्दू न बनाये।
और इस जीवन मे कसम खाता हूं, इस अनजान महिला की कसम खाता हूं, कभी इस नफरत की तिजारत को अपना समर्थन न दूंगा। इससे जुड़े हर आदमी का बहिष्कार करूँगा।
●●
मेरे इर्द गिर्द का जो व्यक्ति इनको अब भी समर्थन देगा, वह मेरे रिश्तों, दोस्ती, प्रेम से अलहदा कर दिया जायेगा।
आपके अंदर इंसानियत बची हो, तो आप भी यही कसम लें। लड़ाई अब चुनावी या राजनीतिक चयन की नही, इंसान होने या पिशाच होने के चयन के बीच है।

Archana Singh
@BPPDELNP
मणिपुर की केवल एक बिटिया की इज्ज़त नहीं उतरी है –
बल्कि पूरे देश की इज्ज़त शर्मशार हुई हैं !
सरकार कुछ तो बोले मणिपुर पर , क्या बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर चुकी हैं सरकार ? 🙏
#ManipurViolence
मेरा सवाल है 2014 से बने हर हिंदू से क्या यही समाज चाहिए था❓ इन लड़कियों की जगह अपनी बहन को रखकर सोचो और खुद पर लानत भेजो।
अगर अब भी आंख नहीं खुलती तो तुमसे घटिया प्रवृत्ति का कोई नहीं❗#shame
बन गए हम विश्वगुरु। थू pic.twitter.com/pxdK5RPn6r
— ताज़ा तमाचा🇮🇳 (@cibnews__) July 19, 2023
ANI_HindiNews
@AHindinews
एक प्रेस बयान में, पुलिस अधीक्षक के. मेघचंद्र सिंह ने मणिपुर के एक कथित वायरल वीडियो पर कहा, “4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, अज्ञात लोगों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच शुरू हो गई है और पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”
इस भयावह घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, पर मणिपुर के हालात सामान्य नहीं हैं,
एक सिक्के के और एक घटना के हमेशा 2 पहलू होते हैं, 4 मई को घटना मानसून सत्र के एक दिन पहले ही कैसे viral हुई। आज कैसे जागे लोग, पहले ही जाग जाना चाहिए था।https://t.co/dAK8LPaMon pic.twitter.com/4adsJBpgdl
— मेवाड़ीसरदार (@_philalethes_) July 19, 2023