विशेष

मणिपुर मामले को मुस्लिमों से जोड़ने का ”संघी षडयंत्र” उजागर!

 

 

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
मणिपुर मामले को मुस्लिमों से जोड़ने की शुरुआत!

इंफाल पुलिस ने अब्दुल हलीम नामक युवक को PREPAK से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, लेकिन ANI ने उस व्यक्ति को “निर्वस्त्र कर घुमाने और गैंगरेप मामले” से जोड़कर ट्वीट किया जो कि दोनों ही मामले बिल्कुल अलग थे,सच्चाई सामने आने पर ANI ने कुछ देर बाद ही ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन सरकार से जुड़े हुए व्यक्ति उस फेक न्यूज़ को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं!

आपको बता दे “महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने,गैंगरेप मामला” थोबल जिले का है और PREPAK मामले में गिरफ्तारी मामला ईस्ट इंफाल का है,यह दोनों मामले अलग है लेकिन राइट विंगर फ़र्ज़ी न्यूज़ फ़ैला इस घटना को मुस्लिम एंगल दे कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे है देशवासियों को इस मामले को संज्ञान में रखते हुए नफऱती चिंटुओं से होशियार रहने की आवश्यकता है!

 

Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं)
@IAbhay_Pratap
Big Breaking

मणिपुर मामले में बड़ी खबर

मुख्य आरोपी अब्दुल खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब्दुल म्यांमार निवासी रोहिंग्या बताया जा रहा है

Abdul Hilim Khan, Main accused of Manipur case arrested by Manipur police!!

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
अबे अभय तेरा यह ट्वीट भी तेरे साहब की तरह फ़र्ज़ी है,जिस मामले में इस युवक को गिरफ़्तार किया गया है वह दूसरा मामला है और इसका “महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने व गैंगरेप मामले” से कोई लेना देना नही है,गैंगरेप की घटना थोबल जिले की है और यह व्यक्ति PREPAK से जुड़े मामले में उठाया गया है जो कि इंफाल ईस्ट जिले का है,ANI ने भी ट्वीट डिलीट कर दिया है तू भी डिलीट कर दे,जय हो
@zoo_bear
की वरना तुम दूसरे राज्यों को भी मणिपुर बनाने में संकोच नही रखते हो!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है