देश

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को अन्ना हज़ारे ने ‘मानवता पर कलंक’ बताया!

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को ‘मानवता पर कलंक’ बताया है.

अन्ना हज़ारे ने कहा, “मैं यही कहूंगा कि महिलाओं पर जो अन्याय अत्याचार हुआ, ऐसे नराधमों को फ़ांसी के तख्ते पर लटकाना चाहिए.”

मणिपुर की दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का एक वीडियो बीते मंगलवार की रात से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

पुलिस के मुताबिक़ यह घटना चार मई की है और इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ार ने कहा, “स्त्री हमारी मां है. बहन है. ऐसे आदमी जो सीमा पर रक्षा करते हैं, उसकी पत्नी पर ऐसा अन्याय होता है, ये और भी गंभीर है.”

पीड़ित महिलाओं में से एक के पति सेना में थे और उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा भी लिया था.

अन्ना हज़ारे ने कहा, “हमारी रक्षा के लिए वो सीमा पर हैं. उनकी पत्नी पर ऐसा अन्याय होना ठीक नहीं है.”