भारत के मणिपुर में हालात इतने बिगड़ गए हैं और लोगों में इतनी नफ़रत भर गई है कि मैतेई क़बीले के नेता ने पूरे कूकी समुदाय को मिटा देने की धमकी दी है।
मणिपुर में 3 मई के बाद से दंगे हो रहे हैं जिनमें डेढ़ सौ के क़रीब लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों विस्थापित हुए हैं।
मणिपुर में इंटरनेट सेवा को सरकार कंट्रोल कर रही है मगर इस बीच कुछ वीडियोज़ वायरल हो गईं जिनमें महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने की घटनाएं सामने आईं।
राज्य में मैतेई और कुकी क़बीलों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। मैतेई हिंदू बहुल समुदाय है वहीं कूकी समुदाय अधिकतर ईसाई धर्म का मानने वाला है।
"ये मणिपुर के मैतेई नेता प्रमोद सिंह है। करण थापर के शो में कह रहे है कि कुकी समुदाय को पूरी तरह से खत्म कर देंगे, वे हमारा रास्ता रोकते है। सरकार और पुलिस उनके साथ है।" इन सब बयानों के बावजूद, PM और HM ने वही किया, जो उस वक्त 2002 में किया था। सब होने दिया गया। #ManipurViolence pic.twitter.com/cyo7om0bQC
— Tribal Army (@TribalArmy) July 23, 2023