देश

मणिपुर : मैतेई नेता ने पूरे कूकी समुदाय को मिटा देने की धमकी दी, गृहयुद्ध की तरफ़ बढ़ता एक राज्य!

भारत के मणिपुर में हालात इतने बिगड़ गए हैं और लोगों में इतनी नफ़रत भर गई है कि मैतेई क़बीले के नेता ने पूरे कूकी समुदाय को मिटा देने की धमकी दी है।

मणिपुर में 3 मई के बाद से दंगे हो रहे हैं जिनमें डेढ़ सौ के क़रीब लोग मारे जा चुके हैं और हज़ारों विस्थापित हुए हैं।

मणिपुर में इंटरनेट सेवा को सरकार कंट्रोल कर रही है मगर इस बीच कुछ वीडियोज़ वायरल हो गईं जिनमें महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने की घटनाएं सामने आईं।

राज्य में मैतेई और कुकी क़बीलों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। मैतेई हिंदू बहुल समुदाय है वहीं कूकी समुदाय अधिकतर ईसाई धर्म का मानने वाला है।

भारत में कुछ टीकाकार आरोप लगाते हैं कि इन इलाक़ों में भारत के कट्टरपंथी संगठन आरएसएस ने व्यापक रूप से गतिविधियां की हैं और हिंदू समुदाय के लोगों में कट्टरपंथी विचार फैलाए हैं जिसका अब यह नतीजा देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर मैतेई समुदाय के एक नेता का इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरे कूकी समुदाय को मिट्टी में मिला देने की बात कह रहे हैं।

मशहूर पत्रकार करन थापर को इंटरव्यू देते हुए मैतेई नेता प्रमोद सिंह ने खुलकर यह बात दोहराई कि पूरे कूकी समुदाय को ख़त्म कर दिया जाएगा क्योंकि कूकी क़बीले के लोग मूल ज़रूरत की चीज़ों को मैतेई क़बीले तक नहीं पहुंचने देते।

पत्रकार ने ताज्जुब से बार बार सवाल किया कि आप कूकी समुदाय के ख़िलाफ़ बाक़ायदा अभियान चलाने की बात कर रहे हैं जिसे पर मैतेई नेता का कहना था कि हां बिल्कुल यही होगा।