विशेष

मणिपुर, यह नेट प्रैक्टिस चल रहा है, 2024 के बाद PM पद नहीं होगा, #राजा सत्ता चलाएंगे, राज्य चलाएंगे राज्यपाल, गोदी मीडिया के कर्मचारी राम मंदिर के बाहर खड़े मिलेंगे!

ravish kumar
@ravishndtv
मणिपुर में सरकार बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग हो रही है, इधर तमिलनाडु में राज्यपाल मंत्री बर्ख़ास्त करने की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। कहीं राज्यपाल एन के रवि यह न कह दें कि मैंने एम के स्टालिन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, अब मैं उनसे शपथ वापस लेता हूँ और ख़ुद खा लेता हूँ । वे एक दिन स्टालिन की सरकार को इस आधार पर भी बर्खास्त कर सकते हैं कि मुख्यमंत्री की लिफ़्ट में बकरी देखी गई थी। इसके बाद रवि जी मीरा रोड की हाउसिंग सोसायटी से चुनाव भी जीत जाएँगे। और जब आप सवाल पूछेंगे तो जवाब दो आएँगे। डायरी में भी यही दो जवाब लिखे होते हैं और टेलिप्राम्टर पर भी। 1. भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। 2. भारत में सभी आस्था को मानने वाले हज़ारों साल से रहते हैं। कुछ भी पूछो जवाब यही आएगा।

 

 

Shashank Tiwari🇮🇳
@Shashtiw92
रवीश जी आप पत्रकार नहीं बल्कि कथित गांधी परिवार के चाटुकार हो।। क्योंकि तुम्हारा एक भी ट्वीट ऐसा नहीं देखा जिसमें आप एनडीए सरकार की बुराई न कर रहे हों।
इसीलिए आपको पत्रकारिता का मुखौटा उतार फेंकना चाहिए।।

Rajendra Agarwal
@raj_ag25
जब कश्मीर जल रहा था , हिंदुओं को मारा जा रहा था उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे तब तुम्हारे प्रजा पलको के लिये तो तुम नींद की गोली खाकर सो रहे थे और जागने पर चरण वंदन कर रहे थे , आज जब मणिपुर मैं हिंदू ईसाइयों के ख़िलाफ़ प्रतिकार करने के लिए खड़ा हो गया तो जलन हो रही हैं

 

 

Bharat Rawat
@BharatR58652268
यूट्यूब की तलहटी के कोने में पहुंचे हे परम ज्ञानी कभी बंगाल पर भी अपने ज्ञान का कुछ अंश सरकार और भक्तों के मुँह पर दे मारता बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वो सब सही है क्या
और हाउसिंग सोसायटी वालो नियम कानून कुछ नहीं अब रविश कुमार ने बोल दिया बकरा लिफ्ट से जायेगा और कटेगा ।

Abhishek
@Abhishek162316
किसी भी पद पर आसीन उस व्यक्ति द्वारा कानून के लिए नहीं केवल उसके द्वारा पद पर आसीन रहने के लिए वो एकतरफा फैसला लेता है तो क्यों ना जनता भी अपने उद्देश पूर्ति के लिए कोई भी फैसला करे लेकिन ऐसा करना जनता के लिए कानूनन अपराध और उच्च पद वालों के लिए सामान्य दिनचर्या की तरह होता है।

MADHU SURANA
@madhu_surana
बेरोजगार पत्रकार को किसी चैनल ने ऑफर क्यो नही दिया?? इतने काबिल हो तो,
जिंदगी भर सिर्फ झूठ फैलाया एक पार्टी के लिए वह आज भी कर रहे हो, कभी तो ईमान को जगाओ, बिक चुके हो किसी के हाथो

Rahul Chopra
@RahulCh67704921
रवीश जी नमस्कार, बहुत अच्छी बात आपने लिखी मगर क्या आपने इतने ही कटु शब्द ममता बनर्जी के लिए और वहा हो रही राजनीतिक हिंसा जो एक बार नहीं कई कई बार जिसका नई बानगी पंचायत चुनाव है , कृपया सोचिए गा और अगर थोड़ी सी भी पत्रकारिता बची हो तो निष्पक्ष कार्य करिए गा ।

जागो भारत 🚩
@VS1504
👉देश के लोगों की गाढी खून पसीने की कमाई , ग़रीबों के लिए काम आने वाला पैसा , अगर भ्रष्ट मंत्रियों की ऐयाशी और ऐशों आराम में उड़ रहा हो , उस सरकार का एक मिनिट भी रहने जा हक़ नहीं है ?

👉जो आदमी लगातार 10 सालों से हर सरकार , चाहे पक्ष हो या विपक्ष , भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी दुकान है , उसको बार बार मंत्री बनाना दिखाता है कि #MKStalinGovt ऊपर से नीचे भ्रष्टाचार में डूबी हुई है ? यही दीमक देश को खाये जा रही है ?

👉यही लोग चुनावों में भारी पैसा बाँट कर जीत कर आते है और बाद में खूब सरकारी पैसा का भ्रष्टाचार करते है ?

क्या देश के लोग ऐसे मंत्रियों और सरकार को बनाये रखना चाहते है ?


𝔸𝕤𝕙𝕖𝕤𝕙 ℙ𝕒𝕥𝕖𝕝🇮🇳
@asheshgpatel
10 जनपथ के प्रति इतनी वफादारी और चापलूसी करते तो हो और लोकतंत्र के बारे इतनी चिंता करते हो तो कभी वेस्ट बंगाल के बारे में भी कुछ सवाल पूछा करो. रही बात मणिपुर क़ी, तो देश जानता हे क़ी 65 सालों से पूरा नॉर्थ ईस्ट अशांत था, और आज वहाँ काफ़ी राज्यों में शांति बहाली हो चुकी हे. चिंता मत करो, मणिपुर में भी सरकार सही कदम उठा रही हे इसलिए पूरा विपक्ष अब बोखला गया हे.

DrVedu
@DrVedu
छेन्नू, ये पत्रकार का चोला उतारकर अपनी पार्टी प्रवक्ता का चोला पहन लो अगर हिम्मत है, नहीं तो हिंडन के तट पर जाकर हिंडरबर्ग हिंडरबर्ग चिल्लाओ।

Abhay Bansod
@AbhayBa65687563
बीजेपी कितना भी कुछ कर ले खुद के पेंट भी उतार कर लोगो को बताएंगे न की बाकी सरकार से हम बेहतर है आम जनता की आंखे खुल गई है ।
बेरोजगारी से लाचार है युवा और बीजेपी ने सरदर्द कर के रखा है बेरोजगार युवाओं का ।।।बेरोजगार युवा सोच रहे है रोजगार बत्ता कब आएगा अभी तक नही आए 4हज़ार रुपए।।

शिवाजी नवीन
@shivajinavin4
मणिपुर में अपनी सस्ती राजनीति चमकाने गए राहुल को जब वहां के लोगों ने जलील कर “राहुल गो बैक” के नारे लगाकर उल्टे पैर, वापस भगाया, तो 10 लथपथ स्थित आवास में TV पर यह ख़बर देखकर एंटोनिया जी का रिएक्शन🤲🤲🤲

Ravindra Patwal
@ravindrapatwal
अगला कदम यही होना है. राज्यपाल किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर सकता है.
राष्ट्रपति भी पीएम को बर्खास्त कर सकता है.
तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त नहीं किया तो यही होगा 2024 से पहले.
विपक्षी सरकार बनाते जायेंगे, राज्यपाल बर्खास्त करता रहेगा.

𝓣𝓾𝓴𝓾𝓷_Dis’Qualified🇮🇳 💎
@TukunDasgupta
यह नेट प्रैक्टिस चल रहा है। 2024 के बाद प्रधानमंत्री पद नहीं होंगे, #राजा सत्ता चलाएंगे। राज्य चलाएंगे राज्यपाल। #दूरदर्शन के अलावा चैनल भी नहीं होगी। गोदी मीडिया के कर्मचारी राम मंदिर के बाहर खड़े मिलेंगे।

anil jain
@aniljaindoghat
क्या मणिपुर मे सरकार बर्खास्त करने कीऔर विपक्ष की राज्य सरकारों के मंत्रियों को भ्रष्टाचार करने आजादी का नाम डेमोक्रेसी है या फिर समुदाय विशेष को कहीं भी किसी भी अहिंसक लोगों कीसोसायटी मे बकरे काटने की इजाजत देना डेमोक्रेसी है ? बहुत ही पक्षपाती और दोगले थु है तुझ पर!

vasu
@SanghMukhiya
@aajtak

@ABPNews

@ZeeNews
मुख्यधारा के मीडिया हो लेकिन आज आपलोगो ने मणिपुर पर एक भी बात नही बताया कि क्या हलात है
@RahulGandhi
जी देश को आपकी जरुरत महसूस हो रही है, जिसको यह काम शांति बनाए रखने के लिए कोशिश करनी चाहिए थी वह तो अपने चुनाव प्रचार प्रसार में लगा हुआ है देश याद रखेगा

Sidhu MooseWala⚔️
@SMW_5911
वो देखो पाकिस्तान में टमाटर
300 रूपये किलो बिक रहे हैं.
देखो पाकिस्तान के लोग कैसे
भूखे मर रहे हैं.
ठीक है पर इसमें आपका क्या
रोल है और है भी तो ये बहुत
ही शर्म की बात है.
किसी को भूखा मरते देख मुजरा
करने लगते हो?
और खुद के देश में कितने भी मर
जाएं आपको फर्क नहीं पड़ता

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है