राहुल गाँधी दो दिन की मणिपुर यात्रा पर पहुंचे हुए थे, मणिपुर में 3 मई से हिंसा हो रही है, अबतक वहां 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है और लाखों लोग पलायन कर गए हैं, 300 के करीब चर्च जला दिए गए हैं वहीँ कई दर्ज़न मंदिरों को भी जलाया गया है, सैंकड़ों पुलिस के थाने और हथियारों की दुकानों से लोगों ने हमला कर हथियार लूट लिए, राहुल गाँधी ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में पहुँच कर पीड़ितों से मुलाकात की, उन्होंने सिविल सोसिटी के लोगों से भी मुलाकात की
यहाँ PTI का एक ट्वीट है
PTI
@PTINewsOfficiat
After meeting with Rahul Gandhi, kuki militants surrendered. One of the militants says wants to give up violence and follow the path of Gandhi from now onwards.