भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा से जल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी चुप हैं। वो चाहते तो, इसे रोक सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता। खड़गे ने आगे कहा कि कि इंदिरा और राजीव गांधी के बाद क्या कोई गांधी परिवार से प्रधानमंत्री या मंत्री बना है? राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, लेकिन बीजेपी सिर्फ नीचा दिखाने की कोशिश करती है। अच्छा होता कि गरीबों और विकास के काम पर केंद्र सरकार कुछ सोचती।
खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, 5 हजार घर को आग लगाई गई। हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। हम चाहते थे कि पीएम इस पर कुछ बोलें, लेकिन वो चुप हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल भरोसे के सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे को हर स्टॉल में प्रदर्शित शासन की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
टैबलेट पाकर युवाओं के खिले चेहरे
भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में जिले में दसवीं और बारहवीं की प्रवीण्य सूची में मेरिट में आने वाले बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस दौर में यह टैबलेट हमारे लिए उपयोगी साबित होगा। बारहवीं की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान हासिल करने वाली सुश्री कृति अग्रवाल ,दूसरा स्थान हासिल करने वाले गोविन्द आदित्य को टैबलेट दिया गया। इसी तरह दसवीं की प्रवीण्य सूची में क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले रविन्द्र कुमार साहू, सौम्या साहू, पायल यादव को भी टैबलेट का वितरण किया गया।
467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
भरोसे के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपये की कुल 1043 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रुपये से अधिक के 192 विकास कार्यां का लोकार्पण एवं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रुपये के 851 विकास कार्यां का भूमिपूजन शामिल है।
दिव्यांग शैल सिदार ने नेताप्रतिपक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की बनाई पेंटिंग
-नवजीवन मूक बधिर स्कूल की छात्रा शैल सिदार भले ही सुन और बोल नहीं सकती, लेकिन वह अपनी भावनाओं को बहुत ही कलात्मकता के साथ कैनवास में उकेर सकती है। -अपनी सुंदर अभिव्यक्ति को आज भी उन्होंने कुछ इस तरह उकेरा कि देखने वालों ने शैल की बहुत सराहना की। 10वीं की छात्रा शैल ने राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर बनाई।
-मंच पर जाने से पहले उसने खुद खड़गे को यह पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम में शैल ने मुख्य अतिथि श्री खड़गे को जब यह तस्वीर दी तो उन्होंने भी शैल सिदार की प्रशंसा की और -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य अतिथियों ने शैल के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। शैल सिदार रंगोली भी बहुत बढ़िया बनाती है।
BJP पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ?
70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया और अब PM भी बन गए।
देश के लिए आपने क्या किया, उसका हिसाब दीजिए।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge #CGKeBharoseKaSammelan pic.twitter.com/iv6HGPYfeE
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023