देश

मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को ‘बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री’ बताया!

बीजेपी नेता और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को ‘बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री’ बताया है.

संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा, ”नरसिम्हा राव कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री रहे लेकिन उनके लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया गया है, वो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता गांधी परिवार से बाहर कोई और व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाए, चाहे वो कांग्रेसी ही क्यों न हो इस विषय को सह नहीं सकते.”

क्यों निशाने पर आए अय्यर?

असल में बीते सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद अय्यर की आत्मकथा ”मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- दी फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)” लॉन्च हुई है.

किताब लॉन्च के दौरान अय्यर ने कई मुद्दों पर बात की.

कार्यक्रम के अंत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव का ज़िक्र किया और उन्हें बीजेपी का पहला प्रधानमंत्री बताया.

क्या बोले अय्यर?

अय्यर ने कहा, ”बाबरी विध्वंस में राजीव गांधी की भूमिका और साल 1990 के पूरे एपिसोड के बारे में मैंने इस किताब में लिखा है. इसी दौरान मुझे समझ आया कि पीवी नरसिम्हा राव कितने सांप्रदायिक और हिंदू हिमायती नेता थे.”

अय्यर बोले, ”मुझे समझ आया कि कैसे बाबरी विध्वंस के व़क्त वो शांति से अपने कमरे में पूजा कर सकते हैं. कैसे उन्होंने मेरे राम रहीम यात्रा के दौरान मुझे फ़ोन किया और कहा कि उन्हें मेरी यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमत हैं. मैंने कहा कि इसमें क्या ग़लत है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि तुम ये नहीं समझते कि यह हिंदू देश है.”

इस किस्से के बारे में अय्यर बोलते हैं- ”मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया और कहा कि बीजेपी बिल्कुल यही कहती है. तो बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं, बल्कि नरसिम्हा राव थे.”