उत्तर प्रदेश राज्य

मथुरा : आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाश दिनदहाड़े 20 किलो चांदी लूट ले गए!

IG Range Agra
@igrangeagra

#IGRangeAgra
@DeepakKumarIPS2
द्वारा जनपद मथुरा के थाना क्षेत्र गोविंद नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा चांदी लूट की घटना के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के शीघ्र तथा सफल अनावरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े स्कूटी सवार से 20 किलो चांदी लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस पर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
घटना गोविंदनगर थाना क्षेत्र की द्वारिकेशपुरी कॉलोनी के निकट की है। चांदी कारोबारी एडवोकेट प्रभुदयाल गुप्ता का नौकर मोतीलाल दोपहर करीब एक बजे बैरागपुरा गोविंदनगर के कारखाने से चांदी की पायलों की सफाई कराकर द्वारिकेशपुरी स्थित दुकान पर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश चलती स्कूटी से चांदी की पायलों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मोतीलाल बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ा। इसने एक बदमाश को पकड़ भी लिया।

मौके पर एसएसपी के साथ पहुंचे आईजी
इसी बीच दूसरे बदमाश ने मोतीलाल की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया और दोनों फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे। सूचना पर ताना पुलिस के साथ ही आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

 

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh

सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!


SamajwadiPartyMediaCell
@MediaCellSP

कानपुर में पुलिसवालों द्वारा व्यापारी से चांदी की लूट की घटना के बाद अब वाराणसी में भी पुलिस द्वारा डकैती की घटना सामने आई है

योगीराज में पुलिसवाले लुटेरे डकैत अपहरणकर्ता वसूलीबाज भ्रष्टाचारी बलात्कारी हत्यारे जघन्य अपराध बन चुके हैं यही योगी जी की कानून व्यवस्था है👇