श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का विवाद क्या है? कब और कैसे विवाद शुरू हुआ? हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के दावे क्या-क्या हैं?
पहले जानिए
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है। 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग को लेकर मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में पूरी जमीन लेने और श्री कृष्ण जन्मभूमि के बराबर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने विवादित स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने की भी मांग की थी। निचली अदालत में ये मामला लंबित है। लगातार देरी होने के चलते याचिकाकर्ता मनीष यादव ने हाईकोर्ट का रूख किया। मनीष ने हाईकोर्ट में भी यही मांग की। इसके बाद कोर्ट ने निचली अदालत से आख्या मांगी थी। इसी मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।

Sudarshan UP
@SudarshanNewsUp
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर शाही ईदगाह के कब्जे में बड़ी अपडेट
श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि मुक्त होने की दिशा में
कोर्ट ने विवादित स्थल की सर्वे के आदेश जारी किए
ज्ञानवापी की तर्ज पर होगा सर्वे, 20 जनवरी तक सौंपनी होगी सर्वे रिपोर्ट
Navjivan
@navjivanindia
यह मुकदमा हिंदू संगठनों द्वारा कटरा केशव देव मंदिर से 17वीं सदी की #ShahiIdgahMosque को हटाने से संबंधित है, जिसमें दावा किया गया है कि मस्जिद #LordKrishna के जन्मस्थान पर बनाई गई है।
राहुल शर्मा । Rahul Sharma
@rahulreporter4
#मथुरा_शाही_ईदगाह के सर्वे का आदेश:कोर्ट में 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट; हिंदू पक्ष का दावा- #मस्जिद के नीचे #भगवान का गर्भगृह है। हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही ईदगाह में स्वास्तिक का चिह्न, मंदिर होने के प्रतीक के साथ मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भ गृह है।
मथुरा: श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद मामला
कोर्ट ने विवादित स्थल की सर्वे के लिए किया आदेश जारी
20 जनवरी तक अमीन को नक़्शे सहित विवादित स्थल की सर्वे की कोर्ट को सौंपनी है रिपोर्ट,
सभी प्रतिवादियों को नोटिस तामील कराने के भी कोर्ट ने दिए आदेश pic.twitter.com/u3LnbyB737— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) December 24, 2022