मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वायरल वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाशों के द्वारा एक युवक का अपहरण कर कार में मारपीट की जा रही है और तलवे चटवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है, आरोपी डबरा तहसील के रहने वाले हैं और युवक भी उसी इलाके का रहने वाला है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है, युवक और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।
Will Modi’s MP CM wash this Muslim man’s feet? Two Hindu supremacists are abusing a Muslim, beating him up, forcing him to lick their feet in a moving car in MP, India. pic.twitter.com/iO5ClacZVL
— Ashok Swain (@ashoswai) July 7, 2023
बता दें, ग्वालियर में स्थित डबरा तहसील के रहने वाले आरोपी एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। चलती कार में आरोपी आपने आपको गुर्जर बता रहे हैं और जिस युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं, वह मुस्लिम समुदाय से है। आरोपी युवक के साथ चप्पलों से जमकर मारपीट कर रहे हैं, साथ ही तलवे चटवा रहे हैं। इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है।
"पेशाब कांड" के बाद अब मध्य प्रदेश के रीवा से चप्पल कांड का वीडियो देखिए जिसमें कितनी बेरहमी से एक व्यक्ति को चप्पल से मारा जा रहा है pic.twitter.com/gBPPXTLGsA
— Kavish Aziz (@azizkavish) July 7, 2023