मध्य प्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश : शादी के 24 दिन बाद ही पति राममिलन ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी!

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के 24 दिन बाद ही पति ने दो साथियों की मदद से अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के पीछे अवैध संबंधों के शक की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र के जिरावनी भिटारा गांव की नवविवाहिता नीता केवट का रक्तरंजित शव 8 जून को रौतेला खिरक के पास एक खदान के पास पड़ा मिला था। पुलिस ने 12 घंटे में ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में नीता के पति राममिलन केवट और उसके दो साथी राजा केवट एवं मनीष केवट को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जब्त किया गया है।

बता दें कि निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र की रहने वाली नीता केवट की शादी 15 मई 2023 को टीकमगढ़ जिले के बैरवारा गांव में रहने वाले राममिलन केवट से हुई थी। 7 जून को नीता अपने घर ग्राम भिटारा से खेत पर जाने का कहकर निकली थी जो वापस घर नहीं लौटी। अगले दिन नीता का शव रौतेला खिरक के पास एक खदान के पास पड़े होने की सूचना मिली। जेरोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल खुद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। जांच में पुलिस ने स्नीफरडॉग की भी मदद ली। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि प्रेम प्रसंग की शंका के चलते 7 जून को दोपहर करीब 2 बजे मृतिका के पति राममिलन केवट ने पत्नी नीता केवट मोबाइल पर संपर्क कर मिलने के बहाने बुलाया था। आरोपी पति अपने दो अन्य साथी राजा केवट एवं मनीष केवट निवासी बैरवारा के साथ मिलकर रौतेला खिरक के पास सुनसान जगह पर नीता को ले गए और धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पति समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।