मध्य प्रदेश राज्य

मध्य्प्रदेश में मुसलमान को चप्पलों से पीटने, पैर चटवाने, गाली देने के मामले में सब ख़ामोश क्यों हैं? @ChouhanShivraj अब कहाँ गया बुलडोज़र?

#ArrestGoluGurjar

Ashraf Hussain
@AshrafFem
मुसलमानों के मामले में सब खामोश क्यों रहते हैं? इसी मध्य्प्रदेश में पिछले दिन आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किए जाने पर पूरा सोशल मीडिया हिल गया था, अब वहीं एक मुस्लिम नौजवान को गाड़ी में चप्पलों से पीटने, पैर चटाने और धर्म सूचक गाली देने के मामले में सब खामोश है, मुसलमानों पर होता ज़ुल्म सामान्य क्यों समझा जाने लगा है? ना आरोपी के गिरफ्तारी कि मांग हो रही है, ना उसपर NSA कि मांग हो रही है और ना ही बुलडोज़र कार्रवाई कि मांग हो रही है,
कोई बोले या ना बोले हमें खुद बोलना चाहिए,
@ChouhanShivraj
जी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करें, उसपर प्रवेश शुक्ला कि तरह कार्रवाई करें…

Nargis Bano
@NargisBano70

मध्यप्रदेश में एक बार फिर शर्मनाक कांड हुआ , एक मुस्लिम युवक को गंदी गन्दी गालियां दी जाती है , उसको पीटा जाता है फिर उससे तलवे चटवाये जाते है ,

हमारी सरकार से मांग है कि गोलू गुर्जर को तुरन्त गिरफ्तार करके गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए ,

Ashraf Hussain
@AshrafFem

प्रोफेसर
@Profdilipmandal
साहब क्या मध्य्प्रदेश कि ये घटना आपके संज्ञान में नहीं आया? क्या प्रवेश शुक्ला कि तरह गोलू गुर्जर पर कार्रवाई कि मांग नहीं कि जाएगी? पीड़ित मुस्लिम है इसलिए पूरा सोशल मीडिया खामोश है, आप शायद कुछ लिखें…

Ashraf Hussain
@AshrafFem

गोलू गुर्जर नामी युवक अपने साथियों के साथ मिलकर एक मुस्लिम नौजवान को चलती गाड़ी में बेरहमी से पीट रहा है, तलवे चाटने को कह रहा है, धर्म सूचक गालियां दें रहा है, क्या
@ChouhanShivraj
जी इसपर भी NSA कि कार्रवाई करेंगे? क्या इसके घर पर भी बुलडोज़र कि कार्रवाई होगी?
#ArrestGoluGurjar

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है

पेशाब कांड, चप्पल कांड के बाद अब तलवा चाट कांड

सीधी के पेशाब कांड के बाद अब ग्वालियर से तलवा चाट कांड का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चलती कार में एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है और उससे तलवे चटवाए जा रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी और फरियादी युवक डबरा के रहने वाले हैं। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने भी मामले की पुष्टि की है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मामले को संक्षेप में समझें
गोलू गुर्जर के भाई से पीड़ित का झगड़ा हुआ था
गोलू गुर्जर और उसके दोस्तों ने पीड़ित का अपहरण किया
चलती कार में उसके साथ खूब मारपीट की, चप्पल बरसाए

चलती कार में युवक के साथ मारपीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक चलती कार में एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। कार में 3-4 लोग दिखाई पड़ रहे हैं। युवक को गालियां दे रहे हैं। उसके चेहरे पर चप्पल से खूब मार रहे हैं और एक व्यक्ति उसके बालों को खींचते हुए अपने तलवे की तरफ ले जाते हुए भी दिख रहा है और उसे अपना तलवा चाटने के लिए कहता है। वो खुद को बाप कहने के लिए भी कहता दिख रहा है। रिपब्लिक के संवाददाता सत्य विजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे की बताई जा रही है।

इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। उनमें से एक वीडियो 42 सेकेंड का तो वहीं दूसरा वीडियो 36 सेकेंड का है। जो शख्स युवक को पीट रहा है, वो खुद को गोलू गुर्जर बता रहा है। वो कहता हुआ दिख रहा है कि गोलू गुर्जर कौन है, तेरा बाप।

पुलिस ने शुरू कर दी जांच
जानकारी मिल रही है कि गोलू गुर्जर के भाई से उस युवक ने झगड़ा किया था। इसके बाद गोलू गुर्जर ने किसी और के नाम से कॉल करके उसे बुलाया और कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद उसके साथ खूब मारपीट की गई। वीडियो को लेकर एसपी ने भी पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।