
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सौदेबाजी का दौर शुरू हो चुका है. टिकट को लेकर अब दल बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी बीजेपी को झटका दे सकते हैं. इसके लिए 6 मई का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे पिछले लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, हाटपिपलिया सीट से पूर्व मंत्री दीपक जोशी की दावेदारी है, लेकिन इस सीट से बीजेपी मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसी के चलते दीपक जोशी की टिकट मिलने की राह आसान दिखाई नहीं दे रही.
माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी 6 मई तक फैसला कर सकते हैं कि वे बीजेपी के साथ रहेंगे या फिर दल बदल कर कांग्रेस का दामन थामेंगे. अभी पूरी तरीके से तस्वीर स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन राजनीति के जानकारों की मानें तो 6 मई को दीपक जोशी बीजेपी को झटका दे सकते हैं.
क्यों बन गए ऐसे हालात?
जब से भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ है, तब से जोशी परिवार बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए काम करता आया है. लेकिन पिछले कुछ साल में पूरी तस्वीर बदल गई. दरअसल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार गिराकर बीजेपी का दामन थामा तो उनके कट्टर समर्थक मनोज चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए.
मनोज चौधरी हाटपिपलिया सीट से कांग्रेस के विधायक थे जो कि वर्तमान में इसी सीट से बीजेपी विधायक हैं. इस बार भी बीजेपी मनोज चौधरी पर ही भरोसा करेगी. इसी वजह से दीपक जोशी का पत्ता कट जाएगा. दीपक जोशी के लिए यह चुनाव अपने राजनीतिक जीवन को बचाए रखने का बड़ा मौका है, जिसे वे खोना नहीं चाहते. इसीलिए वे कांग्रेस पर भरोसा कर सकते हैं.
प्रत्याशी के साथ बदल जाएगी विचारधारा?
विधानसभा चुनाव के पहले एक बड़ा सवाल जनता के बीच उठ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों की अपनी विचारधारा है. कांग्रेस छोड़कर कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि बीजेपी के कई नेता पाला बदलने की फिराक में हैं. ऐसे में क्या उनकी विचारधारा भी बदल पाएगी? देवास जिले में टिकटों को लेकर अभी से घमासान मचा हुआ है. अगर मनोज चौधरी को बीजेपी से मैदान में उतारा जाता है, तो उनके सामने पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. ऐसी स्थिति में सब कुछ उलट जाएगा.
जो कल तक कांग्रेस का दामन थाम कर हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ रहे थे, अब कमल का फूल खिलाने की कोशिश करेंगे. जबकि पीढ़ी दर पीढ़ी कमल का फूल खिलाने वाले दीपक जोशी अब हाथ के पंजे के जरिए विधानसभा पहुंचने की कोशिश करेंगे. हालांकि, यह सब कुछ भविष्य के गर्त में छिपा है.
Mohammad Anas
@anasinbox
भाजपा में भगदड़ मच गई है। नेता परेता लोग आँधी तूफान में टेंट तंबू की तरह उड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश जहां कांग्रेस की संवैधानिक सरकार को साम दाम दंड से गिराया गया वहीं के पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र तथा भाजपा के दिग्गज नेता दीपक जोशी कांग्रेस…
IANS Hindi
@IANSKhabar
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी (#DeepakJoshi) ने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी से अपना नाता खत्म कर रहे हैं और जल्दी ही कांग्रेस (#Congress) में शामिल होंगे। इसके एक दिन बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (#NarottamMishra) ने कहा कि पार्टी उनके (जोशी के)…
Satypal Malik🗨️
@SatypalM56
एक ही अखबार में दो महत्वपूर्ण खबरे पुलवामा हमले पर पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का बड़ा खुलासा जो देशवासियों को समझना चाइए और दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी कमलनाथ के समक्ष बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे #सत्यपाल_मलिक
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी थामेंगे कांग्रेस का हाथ, पूर्व मंत्री और 3 बार के विधायक हैं दीपक जोशी pic.twitter.com/W4CNjCqNP6
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 2, 2023
दीपक जोशी का बड़ा बयान, MP के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे क्या थामेंगे #कांग्रेस का हाथ या #भाजपा में ही बने रहेंगे pic.twitter.com/VtPVYxmwmj
— Rudra Ravi Sharma (@RudraRaviSharma) May 2, 2023
दीपक जोशी की प्रेशर पॉलिटिक्स का असर अब साफ देखने को मिल रहा है!दीपक जोशी की जो पिछले कई महीनों से पूछ परख नहीं थी अब BJP का प्रदेश नेतृत्व उनके प्रति खासा संजीदा नजर आ रहा है!राजनीति में कई बार प्रेशर पॉलिटिक्स नेताओं के बहुत काम आती है प्रेशर पॉलिटिक्स का अपना अलग ही महत्व है! pic.twitter.com/g42EvW6CJp
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) May 2, 2023