Kashif Arsalaan
@KashifArsalaan
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू लड़की ने अपने मुस्लिम दोस्त से शादी कर ली.
इसके बाद वो मुंबई चली गई. इसके बाद वो अपने वकील के साथ नारगढ़ थाना पहुंची और अपनी शादी के कागज दिखाए. इसके बाद उसके पिता को बुलाया गया, जिसने थाने में ही जिंदा बेटी को कफन पहनाने और माला पहनाने के बाद हरदम के लिए रिश्ता तोड़ने की बात कह डाली.
दरअसल, ये मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है. पिछले साल हिंदू लड़की अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ चली गई थी. इसके बाद उसने शादी भी कर ली. रविवार को वो नारगढ़ थाने में पेश हुई थी. उसके साथ वकील भी आया था.
Anurag Dwary
@Anurag_Dwary
ये मंदसौर में नाहरगढ़ थाने की तस्वीर हैं, जहां बेटी ने अपनी मर्जी से निकाह कर धर्म परिवर्तन किया तो पिता-रिश्तेदारों ने उसे थाने में कफन ओढ़ा दिया
ये मंदसौर में नाहरगढ़ थाने की तस्वीर हैं, जहां बेटी ने अपनी मर्जी से निकाह कर धर्म परिवर्तन किया तो पिता-रिश्तेदारों ने उसे थाने में कफन ओढ़ा दिया pic.twitter.com/6rgoxMhs1E
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 27, 2023