उत्तर प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : बेटी ने अपनी मर्ज़ी से निकाह कर धर्म परिवर्तन किया तो पिता-रिश्तेदारों ने उसे थाने में कफ़न ओढ़ाया : वीडियो

Kashif Arsalaan
@KashifArsalaan
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू लड़की ने अपने मुस्लिम दोस्त से शादी कर ली.

इसके बाद वो मुंबई चली गई. इसके बाद वो अपने वकील के साथ नारगढ़ थाना पहुंची और अपनी शादी के कागज दिखाए. इसके बाद उसके पिता को बुलाया गया, जिसने थाने में ही जिंदा बेटी को कफन पहनाने और माला पहनाने के बाद हरदम के लिए रिश्ता तोड़ने की बात कह डाली.

दरअसल, ये मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है. पिछले साल हिंदू लड़की अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ चली गई थी. इसके बाद उसने शादी भी कर ली. रविवार को वो नारगढ़ थाने में पेश हुई थी. उसके साथ वकील भी आया था.

Anurag Dwary
@Anurag_Dwary

ये मंदसौर में नाहरगढ़ थाने की तस्वीर हैं, जहां बेटी ने अपनी मर्जी से निकाह कर धर्म परिवर्तन किया तो पिता-रिश्तेदारों ने उसे थाने में कफन ओढ़ा दिया

Indiapost News
@IPNews_24
#मध्यप्रदेश
मंदसौर में पुलिस थाने के अंदर पिता ने जिंदा बेटी को उड़ाया कफन, अल्पसंख्यक युवक से शादी करने पर पिता ने तोड़ा रिश्ता, बेटी को कफन उड़ाते हुए पिता का वीडियो हुआ वायरल,

सुनील
@suniljha899
#मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली #हिंदू लड़की के पिता ने ओढ़ाया कफन!!

मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस और मीडिया के सामने बेटी को पिता ने दी अंतिम विदाई.

पहले यह पिता #सेकुलर था…. अब पता नहीं..
फिर भी
संघर्ष के बदले समर्पण कर देना ही कायरता है और
#समाज को विरोध करना चाहिए।।

indu shekhawat
@indushekhawat
हिंदू पिता ने अपनी जिंदा बेटी को ओढ़ाया कफन,मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली हिंदू लड़की के पिता का वीडियो वायरल, #मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस और मीडिया के सामने बेटी को कफन ओढ़कर और माला पहनाकर पिता ने दी अंतिम विदाई, पहले यह पिता धर्म निरपेक्ष था…. अब पता नहीं…

Munna Yadav✨
@MY961
पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ाया:

मुस्लिम युवक से शादी करने पर तोड़ा रिश्ता; बेटी बोली- पति के साथ ही रहूंगीमध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। कहा कि वो उनके लिए मर गई। ये सब थाने में पुलिस के सामने हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, लड़की ने मुस्लिम युवक से लव मैरिज कर ली। परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई।

बेटी का जवाब सुनकर पिता ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। ये घटनाक्रम रविवार का है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। मामला जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव का है।

यहां रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।

इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था।

थाने में युवती को कफन ओढ़ाने का वीडियो बनने और वायरल होने को एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है।

VIVEK TIWARI MP
@VK4INDIAN
यह वीडियो मध्यप्रदेश के मंदसौर का बताया जा रहा है, जिसमें एक लड़की के द्वारा मुस्लिम से प्रेम विवाह करने पर लड़की के पिता ने जीते जी कफन डालकर खुद के लिए मृत होने की घोषणा कर दी। इस पर दो पुलिस वालों पर भी कार्यवाही की गई है

Peoples Samachar
@psamachar1
#मंदसौर: नाहरगढ़ #पुलिस थाने के अंदर पिता ने जिंदा बेटी को पहनाया कफन, विजातीय युवक से शादी करने पर तोड़ा रिश्ता, वीडियो हुआ वायरल, पिता ने बेटी से कहा, तुम अब हमारे लिए मर चुकी, थाने के अंदर हुए इस घटनाक्रम से नाराज एसपी ने 3 पुलिस-कर्मियों को किया लाइन-अटैच, एएसआई जगदीश ठाकुर आरक्षक महेंद्र सिंह, महिला आरक्षक भावना नागदा पर की गई कार्रवाई