सीहोर (मप्र), 15 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के ‘स्ट्रॉन्गरूम’ से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस तथा मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है तथा मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है।.
Kamal Nath
@OfficeOfKNath
जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है।
सीहोर जिले के एक प्रमुख देवी मंदिर में बड़ी चोरी की घटना हुई. लकनपुर देवी मंदिर से चोरों ने नोटों से भरी बोरियां गायब कर दी है. मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय के अनुसार मामला सुबह करीब साढ़े चार बजे सामने आया। सीसीटीवी में दो लोगों को नकदी से भरी 5-6 बोरी चोरी करते देखा जा सकता है.मंदिर के बाहर भी दो बोरे बरामद हुए हैं. प्रत्येक बोरी में लगभग 2 लाख रुपये होते हैं .हालांकि, उसी स्ट्रांग रूम में रखे गए कीमती आभूषण की चोरी नहीं हुई है.
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि चोरी की गई बोरियों में केवल नए नोट थे या बैंक में बदलने के लिए रखे गए पुराने और क्षतिग्रस्त नोट भी थे. गौरतलब है कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह गृह जिला भी है.
Collector Sehore
@CollectorSehore
गत रात्रि 14नवम्बर को सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बैठक आयोजित कर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया।
सिहोर जिले के सलकनपुर धाम मंदिर में चोरी. रात के अंधेरे में चोर चढ़ावे के नोटों से भरी छह बोरियाँ ले गये. @ChouhanShivraj की आराध्य हैं विज्यासन देवी का ये मंदिर @ABPNews pic.twitter.com/r6kNJZPUrh
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 15, 2022