कांग्रेस महासचिव प्रियंका का आज, 28 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दमोह में चुनावी दौरा है.
इस दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सवाल उठाए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है. आज फिर प्रियंका जी आ रही हैं. मैं सबसे पहले तो उनसे यह पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है.”
“कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भगवान राम मंदिर के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, उन्हें निकाला जाए. भगवान महाकाल महालोक के चित्र लगे हैं, उन्हें निकालो.”
“भगवान राम तो रोम रोम में बसे हैं. राम इस देश के जन-जन की सांस में बसे हैं. कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे, जो करोड़ों- करोड़ों के आराध्य हैं. भगवान राम के बिना इस देश का काम नहीं चल सकता.”
#WATCH | Bhopal: On Congress leader Priyanka Vadra's visit to Damoh today. MP CM Shivraj Singh Chouhan says, "Congress' shop of lies is being set up in Madhya Pradesh. Priyanka Vadra is coming here again. I want to ask Priyanka Vadra what problem she has with Lord Ram and Ram… pic.twitter.com/GkxieOrLbw
— ANI (@ANI) October 28, 2023