मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के 2 कोच में लगी आग!!वीडियो!!

रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन (Memu Train) के 2 कोच में रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन (Pritam Nagar Railway Station) पर आग लग गई. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर लिए गए हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना सुबह 7 : 00 बजे के लगभग की है. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची.

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग ट्रेन के ड्रायविंग कोच में लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है और हादसे में दो बोगियां जली हैं.

आग लगने की घटना के बाद रेल विभाग यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था नहीं कर सकता. इस कारण यात्री खुद ही अपना सामान लकेर रेलवे स्टेशन के समीप के रत्तागिरी फोरलेन पहुंचे और अलग-अलग साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. रेल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच के लिए मौके पर पहुंची है. इस घटना के कारण दूसरी ट्रेनें भी थोड़े समय के लिए प्रभावित हुई हैं.

Anurag Dwary
@Anurag_Dwary
रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के 2 कोच में प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए हैं।

NaiDunia
@Nai_Dunia
रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। सुबह 6:35 पर इंदौर के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन में प्रीतम नगर स्टेशन पर 2 कोच में अचानक आग लग गई।

Vikrant Dubey
@vikrantdubeyvns
रतलाम से इंदौर जाने वाली भीलवाड़ा-अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन के दो कोच में लगी आग. प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास हादसा, कोई जनहानि नही हुई. घटना सुबह 7 बजे की घटना है.
#TRAIN #ratlam #fire
#IndianRailways

Vikas Singh Chauhan
@vikassingh218
#रतलाम #इंदौर डेमू ट्रेन के बीच में लगने वाले इंजन (DMC) में लगी आग, आग लगने के कारण अज्ञात,इंजन जलकर पूरी तरह खाक,कोई जनहानि नहीं, सभी यात्री सुरक्षित #रतलाम के प्रीतमनगर स्टेशन के करीब हुई घटना,रतलाम से इंदौर के लिए निकली थी ट्रैन.बड़े अफसर मौके पर मौजूद,

Brajesh Rajput
@brajeshabpnews
द बर्निंग ट्रेन ..रतलाम से इंदौर जाने वाली ट्रेन की दो बोगियों में आज सुबह आग लग गई l भीलवाड़ा अंबेडकरनगर डेमू ट्रेन रतलाम से चलकर इंदौर जा रही थी प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई, कोई जनहानि नहीं
@ABPNews

@RailMinIndia

Brijesh Mishra
@brijesh_nn
रतलाम रविवार की तड़के सुबह रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई । हादसा रतलाम से 30 किलो मीटर दूर प्रीतमनगर में हुआ है । यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6. 30 बजे इंदौर जाने के लिए निकली थी । बताया जरा है कि ट्रेन हादसा होते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई।