मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा : रामपाल सिंह की रिपोर्ट

रामपाल सिंह
सागर, मध्य प्रदेश

6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा
_
1 अक्टूबर तक समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं सुनिश्चित, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखें – कलेक्टर श्री आर्य
_
ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होगी निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल होगा तैनात – पुलिस अधीक्षक श्री नायक
_
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 1 अक्टूबर के पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। भर्ती स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 6 अक्टूबर से आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शास. इंजीनियरिंग कालेज में हुई समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, कर्नल श्री संतोष कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके गोस्वामी, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री एचके मिश्रा, श्री गोविंद राय जिला रोजगार अधिकारी, श्री एमके नागवंशी सहायक रोजगार अधिकारी, श्रीमती अंगूरी सिंह ठाकुर यातायात थाना प्रभारी, श्रीमती उपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 20 अक्टूबर तक से होने वाली भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि 1 अक्टूबर के पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे 6 अक्टूबर से होने वाली भर्ती परीक्षा आसानी से प्रारंभ की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी बसों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं एवं अन्य जिलों के जिला परिवहन अधिकारियों से चर्चा कर बसों की उपलब्धता कराएं। जिससे अग्निवीर भर्ती परीक्षा स्थल से सीधे संबंधित जिलों के लिए अभ्यर्थियों को रवाना किया जा सके ।

उन्होंने निर्देश दिए कि बीना रेलवे स्टेशन एवं ललितपुर रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रेलवे के माध्यम से सागर स्टेशन आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भर्ती स्थल पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दो एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्थाई एवं अस्थाई शौचालय के साथ ही पेयजल हेतु टैंकरों एवं कैम्पर