देश

मनु देवी के साथ टाइनी संचालक ने धोखाधड़ी करके निकाले खाते से पैसे व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दी भद्दी भद्दी गाली : रितेश शुक्ला की रिपोर्ट

रितेश शुक्ला
7459996102
===========

ब्रेकिंग न्यूज़

बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा तिवारीपुर की रहने वाली महिला मनु देवी के साथ टाइनी संचालक ने धोखाधड़ी करके निकाले खाते से पैसे व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिया भद्दी भद्दी गाली।


महिला मनुदेवी पत्नी बृजेश सरोज समेत कई महिलाओं ने टाइनी संचालक अनूप शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला के ऊपर लगाया धोखाधड़ी करके खाते से पैसा निकालने का लगाया बड़ा आरोप।

महिला मनु देवी ने बताया कि दिनांक 9 दिसंबर 2022 को अपने बचत खाते से पैसा निकालने के लिए सकरदहा बाजार मे स्थित टाइनी शाखा में पैसे निकालने गई थी।

टाइनी संचालक अनूप शुक्ला ने दो बार अपने प्रिंट मशीन लगवा लिया अंगूठा खाते से पैसा कट जाने के बाद जब मनु देवी ने अपने पैसे की मांग टाईनी संचालक अनूप शुक्ला से किया तो पैसा ना देकर डांट कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिया भद्दी भद्दी गालियां।

महिला ने मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से करने के साथ सकरदहा पुलिस चौकी पर किया शिकायत।

मामले को लेकर शाखा प्रबंधक से बात की गई तो बताया कि महिला मनु देवी लिखित में शिकायत किया है जांच करवा कर टाइनी संचालक के खिलाफ कराई जाएगी कार्यवाही।

मामले को लेकर क्या कहना है महिला मनुदेवी व कुछ अन्य महिलाओं के साथ शाखा प्रबंधक का आइए सुनाते हैं उन्हीं की जुबानी।