मध्य प्रदेश राज्य

मप्र के दमोह में गंगा-जमना स्कूल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया, बच्ची रोते हुए पूछ रही है अब हम कहाँ पढ़ने जायेंगे : वीडियो

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
मप्र के दमोह में गंगा जमना स्कूल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है, यह बच्ची रोते हुए पूछ रही है कि अब हम कहाँ पढ़ने जायेंगे, आपको बता दे कि जिस स्कूल को तोड़ा गया है उसका संचालक इदरीश खान है और उसमे 1206 ग़रीब बच्चे पढ़ते थे,स्कूल संचालक पर आरोप है कि “जब उसने स्कूल के पोस्टर लगाये तो उसमें हिंदू छात्राओं की तस्वीरें हिजाब के साथ लगाई “, बस फ़िर क्या था भले स्कूल नाम गंगा जमना तहज़ीब के नाम पर हो संचालक तो मुस्लिम था,फ़िर तो लगातार आरोपों की झड़ी लगी और जांच में यह भी बताया गया कि इस स्कूल में हिंदू बच्चों को नमाज़ भी पढ़ाई जाती थी,11 अध्यापकों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई जिसमें 3 को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है, अब स्कूल के कुछ हिस्से को अवैध बता तोड़ दिया गया है जिसकी वजह से 1206 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई रूक गई है और वह सड़कों पर रैली निकाल कह रहे है कि हमारे स्कूल को तोड़ दिया गया है लेकिन हम यही पढ़ेंगे यही पढ़ेंगे, आपको बता दे कि अभी उस स्कूल में पढ़ाई इसलिए नही हो सकती है क्योंकि स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है, ख़ैर आप इस रोती बिलखती बच्ची को सुनिए इसके आंसुओं को महसूस कीजिए कि सत्ता का सितम ग़रीबों को कैसे अनदेखा करता है,शिक्षा पर लंबी लंबी मन की बात करने वाले
@narendramodi
जी आपका वीज़न क्या है आज तक क्लियर नही हो पाया है!

Nargis Bano
@NargisBano70
जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते है उस उम्र में बच्चे अपनी शिक्षा के लिए सड़क पर उतर गए है , और रो रो कर स्कूल दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे है ,

हम मांग करते है गंगा जमुना स्कूल को दोबारा शुरू किया जाए ,