पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी.
उन्होंने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे कुछ छिटपुट घटनाओं को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”कल 2.31 लाख नामांकन हुए. इसमें से 82,000 तृणमूल कांग्रेस के थे जबकि 1-1.5 लाख नामांकन दूसरी पार्टियों के थे.”
बनर्जी ने केंद्रीय बल के राज्य में तैनाती करने की बीजेपी की मांग की आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल माकपा, कांग्रेस और बीजेपी एक या दो घटनाओं को लेकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ”भाजपा और माकपा से सांठ-गांठ कर कांग्रेस को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि टीएमसी देश में बीजेपी के खिलाफ़ लड़ाई में उनका साथ देगी.”
बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अलावा कोई भी दूसरा राज्य ऐसा नहीं है जहां पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया इतनी शांतिपूर्ण रही हो.
#WATCH मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया। 150 लोगों की हत्या हुई, आपकी सेंट्रल फोर्स ने क्या किया। 2013 के चुनाव में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी, 39 लोगों की हत्या हुई, 2003 के चुनाव में सीपीएम के ज़माने में 70 लोगों की हत्या हुई: पश्चिम… pic.twitter.com/B5XV0MBsJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
ANI_HindiNews
@AHindinews
आज आप(कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं। नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, दक्षिण 24 परगना
#WATCH मैं जब तक रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी। इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दक्षिण 24 परगना pic.twitter.com/nXL8BBdTKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
#WATCH कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हज़ार नामांकन हुए जिसमें से TMC ने 82 हजार नामांकन किया लेकिन विरोधी दल ने एक-डेढ़ लाख नामांकन किया। TMC कुछ करे तो खराब और भाजपा के ज्यादातर लोग चोर, डकैत, गुंडे हैं: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, दक्षिण 24 परगना pic.twitter.com/09HhqWO1nO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
#WATCH आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी। कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में… pic.twitter.com/8cLgAd4emW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023