देश

ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के दौरान दुकान पर चाय बना कर लोगों को पिलाई, कहा-BSF ‘भगवा ख़ेमे के इशारे’ पर मतदाताओं को डरा रही है!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करने निकल पड़ी हैं। इसके तहत वे सोमवार को जलपाईगुड़ी के मालबाजार पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने प्रचार अभियान के तहत एक दुकान पर चाय बनाई। इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को चाय पिलाई भी। इससे पहले ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ‘भगवा खेमे के इशारे’ पर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डरा रही है।

ममता बनर्जी सीमावर्ती जिले में एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने इस दौरान कहा कि कानून एवं व्यवस्था राज्य का विषय है और केंद्र की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं। ये लोग मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं। साथ ही वोट न देने के लिए भी कह रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ की इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को कड़े आदेश दिए गए है। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि डरने की जरूरत नहीं है। निडर होकर चुनाव में भाग लें।

बनर्जी ने पिछले साल बीएसएफ द्वारा ग्रामीणों पर कथित गोलीबारी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि बल ने तब आरोपियों को तस्कर बताया था। उन्होंने कहा कि अगर अब कोई ऐसा मामला सामने आता है तो पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी और आरोपियों को सजा देगी।

बनर्जी ने कहा कि आठ जुलाई को होने वाले ग्रामीण चुनावों में टीएमसी भाजपा को हरा देगी। इतना ही नहीं केंद्र में भी भाजपा को हराएंगे और देश में विकासोन्मुख सरकार लाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम पंचायतों की देखभाल करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीनी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार न हो।