दुनिया

मस्जिदुल अक़सा की रक्षा के लिए जान भी देने को तैयार है ; हमास

ज़ायोनी शासन की ओर से मस्जिदुल अक़सा के नीचे सुरंग बनाए जाने का हमास ने कड़ा विरोध किया है।

मुसलमानों के अति पवित्र स्थल मस्जिदुल अक़सा के ठीक नीचे अवैध ज़ायोनी शासन द्वारा सुरंग बनाए जाने का फ़िलिसतीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने विरोध किया है।

हमास का कहना है कि पवित्र मस्जिदुल अक़सा को नष्ट करने की यह ज़ायोनियों की एक अन्य चाल है। हमास के बयान में कहा गया है कि फ़िलिस्तीनी, ज़ायोनी शत्रु की इस प्रकार की किसी भी नीति को लागू नहीं होने देंगे। हम इसका डटकर मुक़ाबला करेंगे।

अवैध ज़ायोनी शासन ने मस्जिदुल अक़सा को नष्ट करने और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के यहूदीकरण के उद्देश्य से मस्जिदुल अक़सा के निकट कई टनेल खोद रखे हैं। इसका उसका मुख्य लक्ष्य मस्जिदुल अक़सा को क्षतिग्रस्त करना है। इस स्थान पर यह अवैध शासन अपने दृष्टिगत एक उपासना स्थल बनाना चाहता है।

इस शासन ने अभी हाल मे जिस टनेल का उद्घाटन किया है वह 200 मीटर लंबा और 12 मीटर गहरा है। इस ज़ायोनी सुरंग के भीतर चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें इस शासन के कथानानुसार बैतुल मुक़द्दस के इतिहास को दर्शाया गया है। इस काम के लिए एक वीडियो भी तैयार की गई है जिसमें यहूदियों के दृष्टिकोण के हिसाब से उनके तथाकथित उपासना स्थल के बारे में जानकारी दी गई है।