उत्तर प्रदेश राज्य

महराजगंज, सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत!

महराजगंज (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक भारी वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

श्यामदेउरवा थाना क‍े प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामाज्ञा सिंह ने बताया कि यह घटना गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंदौली गांव के पास उस समय हुई जब युवक मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान केश गौतम (19), उनके भाई सुरेश गौतम (22) और भीम गौतम (20) के रूप में हुई है।