Uncategorized

महाराष्ट्रा में ओवैसी और अंबेडकर के गठबंधन से काँग्रेस सहित अन्य दलों में मची खलबली-लगा रहे हैं आरोप

नई दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर और हैदराबाद के साँसद बैरिस्टर असदउद्दीन के बीच औपचारिक गठबंधन की बातचीत पूरी होचुकी है,जिसके बाद काँग्रेस और एनसीपी में खलबली मचनी शुरू होगई है,क्योंकि महाराष्ट्र राजनीति में ये एक तीसरा मोर्चा बनकर सामने आया है।

ये आपसी गठजोड़ अनुसूचित जाति (SC) और मुसलमान वोटों को एकजुट करने की नीयत से किया जा रहा है, जिसे कि जबर्दस्त गठजोड़ माना जाता है,जिसके कारण वोट के सौदागरों को परेशानी होना कोई नई बात नही है।

महाराष्ट्र में 17 फीसदी एससी और 13 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है. हालांकि, महाराष्ट्र में उस तरह का मुस्लिम-एससी गठजोड़ नहीं हो सकता, जैसा कि यूपी या बिहार में होता है. यहां का समीकरण अलग है और राज्य के प्रगतिशील आंदोलनों से मुस्लिम समाज गहराई से जुड़ा रहा है।

इस गठजोड़ की औपचारिक घोषणा 2 अक्टूबर को मराठवाड़ा इलाके के औरंगाबाद में की जाएगी. औरंगाबाद, बीड, नांदेड़ और उस्मानाबाद में बड़ी संख्या में मुसलमान रहते हैं. इसके अलावा परभनी, लातूर, जालना और हिंगोली जैसे जिलों में भी मुसलमानों का अच्छा असर है. अनुसूचित जाति के वोटर्स की प्रभावी भूमिका औरंगाबाद, उस्मानाबाद, बीड, लातूर और नांदेड में है. तो कागजों पर तो यह गठजोड़ मजबूत दिख रहा है।

मराठवाड़ा इलाका AIMIM की राजनीति के लिए काफी उर्वर रहा है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो स्थानीय निकायों में AIMIM के करीब 150 चुने हुए प्रतिनिधि हैं.

SC/ST एक्ट और भीमा कोरेगांव हिंसा के खिलाफ हुए प्रदर्शनों से प्रकाश अम्बेडकर प्रदेश की राजनीति में उभर गए हैं. हालांकि AIMIM की तरह उनके पार्टी की पूरे राज्य में उपस्थिति नहीं है और यह विदर्भ इलाके के अकोला जिले के आसपास ही केंद्रित है।

प्रकाश अम्बेडकर दो चीजों पर ही भरोसा कर सकते हैं, वंशवाद (वह डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पोते हैं) और अनुसूचित जातियों में बनी नाराजगी. राज्य के एक और प्रमुख दलित नेता रामदास अठावले बीजेपी-एनडीए की सरकार में शामिल हैं।

इस गठजोड़ से बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस और एनसीपी जैसे दलों की बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि उनका वोटों का अच्छा आधार भी मुस्लिम और दलित समुदाय में है. दोनों दलों ने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस नए गठजोड़ को ‘बीजेपी की बी टीम’ बताया है. इसलिए इस बात की भी संभावना कम लग रही है कि कांग्रेस और एनसीपी इनके साथ गठबंधन में शामिल हों।

राजनीतिक जानकार भी इस गठजोड़ को ‘वोट काटने वाली मशीन’ मान रहे हैं. जाहिर है कि इनके वोट कटने का फायदा राज्य में बीजेपी या शिवसेना को मिलेगा।

हालांकि AIMIM के औरंगाबाद से विधायक इम्तियाज जलील इन चर्चाओं को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और एनसीपी राज्य के मुसलमानों के लिए कुछ करने में लगातार विफल रही हैं. हम इन दलों की भी उतनी ही मुखालफत करते रहे हैं, जितनी की बीजेपी और शिवसेना की।