गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), 30 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे केदमारा जंगल में यह मुठभेड़ हुई।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दलम कमांडर सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ शाम करीब सात बजे केदमारा जंगल में हुई। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
चाईबासा जिला के गोइलकेरा थाना अंतर्गत भाकपा (माओ) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया गया। सर्च के दौरान 08 मोर्चा, 21 चूल्हा, 28 टेंट, 01 डेटोनेटर, 01 सिरिंच IED एवं करीब 20 मीटर वायर बरामद किया गया। pic.twitter.com/6n1mfX59UY
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) April 30, 2023