देश

महाराष्ट्र : गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 13 लोगों मौत हो गई, कांग्रेस पार्टी, NCP, उद्धव ठाकरे ने बोला हमला : रिपोर्ट

नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित किए गए ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान तेज धूप की चपेट में आने के बाद 13 लोगों मौत हो गई। इस मामले को लेकर सोमवार को अधिकारियों ने सफाई दी। अधिकारियों ने कहा कि रायगढ़ जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने रविवार को नवी मुंबई कार्यक्रम में लू लगने की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की थी, लेकिन गर्मी के कारण टैंकरों और नलों में पानी गर्म हो गया, जिससे कई लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पाए और डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) का शिकार हो गए।


S9indianews
@S9indianews_
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित किए गए ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में तेज धूप और भीषण गर्मी की चपेट में आने से 11 लोगों मौत हो गई। इस मामले में अब विपक्ष ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि इस #news

इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिला प्रशासन और नवी मुंबई पुलिस ने 20 लाख लोगों के आने की आशंका को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए थे। वास्तव में इस कार्यक्रम में आठ से 10 लाख लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग समारोह से एक दिन पहले ही पहुंच गए थे।

BBC News Hindi
@BBCHindi
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में गर्मी से 12 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि धर्माधिकारी के अनुयायी रविवार सुबह से ही खुले मैदान में घंटों बैठे रहे और कई लोगों ने यह सोचकर पर्याप्त पानी नहीं पिया कि अगर अपनी जगह से हटे तो उन्हें फिर से वहां बैठने का मौका नहीं मिलेगा। समारोह समाप्त होने के बाद लोग टैंकरों और पानी के नलों की ओर दौड़ पड़े लेकिन तेज धूप के कारण पानी गर्म हो गया था। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बहुत से लोग तुरंत पर्याप्त पानी नहीं पी पाए, जिससे डिहाइड्रेशन का शिकर हो गए।


Amit Shah
@AmitShah
·
Apr 16
पद्म श्री डॉ आप्पासाहेब धर्माधिकारी जी 30 सालों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, आदिवासी बस्तियों में नशामुक्ति के साथ-साथ अनेक क्षेत्रों में अतुलनीय सेवा कार्य कर रहे हैं।

अपना पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित करने वाले समाजसेवी को आज ‘महाराष्ट्र भूषण-2022’ से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी हमले, तोड़फोड़ और अप्रिय घटनाओं की संभावना सहित सुरक्षा से संबंधित सामान्य पहलुओं पर ध्यान दिया गया और 3,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के कोने-कोने से निजी वाहनों और बसों में बड़ी संख्या में अनुयायियों के आने का अनुमान लगाया था और कॉर्पोरेट पार्क के पास विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग पार्किंग की सुविधा प्रदान की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति के कारण समारोह में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध था।


Ajit Pawar
@AjitPawarSpeaks
महाराष्ट्र भूषण सन्मान सोहळ्यादरम्यान उष्माघातामुळे प्रकृती बिघडून उपचार घेत असलेल्या श्रीसदस्यांची एमजीएम रुग्णालयात जाऊन भेट घेतली. त्यांच्या तब्बेतीची विचारपूस केली. डॉक्टरांशी बोलून सर्वांच्या प्रकृतीची माहिती घेतली.

नवी मुंबई पुलिस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि समारोह के दौरान बच्चे और महिलाएं पीने के पानी की तलाश में सड़कों पर घूम रहे थे। जिसके बाद खारघर के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ उनके लिए पानी ले गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कई महिलाएं बेहोश हो गईं और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भीड़ के बीच मोटरसाइकिलों पर बिठाकर चिकित्सा सहायता केंद्रों तक पहुंचाया और उनकी जान बचाई।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खारघर में 306 एकड़ के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोग आए थे और रविवार को घटनास्थल के सबसे नजदीकी मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।