Hansraj Meena
@HansrajMeena
महाराष्ट्र के अमरावती में वनकर्मी गुंडों द्वारा मेलघाट अंचल में तीन आदिवासी युवकों को गर्म सलाखों से दागकर जिस प्रकार उन पर अत्याचार किया है, यह बेहद ही शर्मनाक घटना है। यह जुल्म आदिवासियों पर तब हो रहा है जब देश में एक आदिवासी राष्ट्रपति है। राज्य, केंद्र में बीजेपी की सरकार है।

Tribal Army
@TribalArmy
जब भी आदिवासी समुदाय की महिलाओं की बात होती है तो विश्व के अनेक मानव शास्त्री समान अधिकार वादी विचारधारा वाले आदिवासी समाज को अपने कृतियों में अहम स्थान देते है। पर क्या इन समान अधिकार वाले समाज में सच में महिलाओं की स्थिति वैसी ही जैसा हमें दिखाया जाता है?
मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी रिक्शा चालक राजेश कहते हैं, "एक बिटिया है इससे बड़ी, उसे झुग्गी में सुलाकर आता हूं और एक को साथ में रखता हूं। बच्चे का तन ढकने के लिए पैसे नहीं है। अगर रिक्शा नहीं चलाऊगा तो खाऊंगा क्या?" देश में बढ़ती भूखमरी और बेरोजगारी का इससे बड़ा उदारहण क्या होगा। pic.twitter.com/ku1kRpN8sM
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) August 25, 2022