देश

महाराष्ट्र : तेज़ रफ़्तार कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मारी, कम से कम छह लोगों की मौत!

महाराष्ट्र के ठाणे से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी। मंगलवार सुबह हुई इस घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है।

बताया गया है कि जीप में कुछ छात्र और अन्य लोग सवार थे। यह जीप पढ़गा से खड़ावली रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान उल्टी दिशा से आते ट्रक ने जीप को सामने से टक्कर मार दी। और इसे 100 मीटर तक घसीटता ले गया और बाद में पलट गया। यह घटना सुबह 6.30 बजे के करीब हुई। इस दौरान इलाके में तेज बारिश जारी थी। घटना में चार लोगों की तुरंत ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, वहीं तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी का भिवंडी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाने की पुरजोर कोशिश की।