देश

*महाराष्ट्र में पत्रकार एवं झुंज समाचार पत्र के संपादक संदीप दामोदर महाजन पर जान लेवा हमला*

Sanjay Seth
============
*महाराष्ट्र में पत्रकार एवं झुंज समाचार पत्र के संपादक संदीप दामोदर महाजन पर जान लेवा हमला*
*क्षेत्रीय विधायक के खास सहयोगियों ने संपादक पर किया हमला*

*भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है*
नई दिल्ली-भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महामोर्चा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र में हुए झुंज समाचार पत्र के संपादक संदीप दामोदर महाजन पर प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा की है।

केंद्रीय कार्यालय से जारी बयान में मीडिया अधिकारियों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पर संपादक पर प्राणघातक हमला किया गया है इस तरह की घटनाएं प्रदेश में अक्सर घटित होती है जो सरकार की नाकामियों को दर्शाता है।


भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों ने बताया कि एक लड़की के हत्या प्रकरण के घटना को उजागर करने और उस घटना पर कार्रवाई की बात पूछने पर पत्रकार के ऊपर प्राण घातक हमला हुआ है उस हमले में शामिल लोग क्षेत्रीय विधायक के खासदार हैं।

जिनको विधायक के आसपास अक्सर देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि घटना एवं साक्ष्य को देखकर यह लगता है कि यह क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर यह सारा घटना घटित किया गया है।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की टीम ने मांग किया है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर के दोषियों एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इसके साथ साथ अपराधियों को संरक्षण देने वाले क्षेत्रीय विधायक पर भी कानूनी कार्रवाई हो।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण कांत जायसवाल ने कहा कि पूरे प्रकरण की शिकायत प्रेस काउंसिल आफ इंडिया से की जा रही है जल्द उस पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के सवाल पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन कड़ी कार्रवाई के लिए संकल्पित है।

उन्होंने महाराष्ट्र के सभी पत्रकार बंधुओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता साथियों से एवं पत्रकार संगठनों से अपील करते हुए कहा कि पत्रकार संदीप दामोदर महाजन को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी करें राज्य में गूंगी बहरी सरकार को यह बताना होगा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से टकराने का मतलब क्या होता है।

उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्हें आगामी चुनाव में सबक सिखाने के लिए भी मीडिया कर्मी तैयार रहें।

—–