देश

महाविद्यालय की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े को लेकर सौंपा ज्ञापन : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

(महा विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सोपा ज्ञापन)

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ जमीन पर निजी अवैध कब्जा हो रहा है इस संबंध में अधिकारियों को पहले भी अवगत करवाया था लेकिन अभी फिर से अंबेडकर आश्रम कुशलगढ़ के पास कार्य निर्माण हो रहा है ऐसी जानकारी नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी को मिली। छात्र संघ अध्यक्ष मनीष मुनिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन दिया गया और अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई। छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, महासचिव विकेश कटारा, संयुक्त सचिव रक्षा मईडा, विधानसभा अध्यक्ष देवचंद मईडा, प्रमोद मावी, महिपाल डामोर, विश्वनाथ मईडा, नरेश डामोर व अन्य भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।