देश

महिला आरक्षण बिल, आरएसएस की बड़ी चाल, संघ SC/ST/OBC/minorty की प्रतक्रिया देखना चाहता है कि देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने पर किस लेविल का विरोध होगा : रिपोर्ट-वीडियो

ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए। वरना महिला आरक्षण बिल का कोई मतलब नहीं।

महिला आरक्षण बिल पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
महिला आरक्षण पर भाजपा के OBC सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों व सदस्यों की चुप्पी की वजह वो ख़ुद हैं या फिर पार्टी का दबाव।

Congress
@INCIndia
महिला आरक्षण बिल हमने 2010 में राज्यसभा में पास कराया था। अगर उस बिल को लाते तो वह जल्दी पास हो जाता।

सरकार का कहना है कि जनगणना और उसके बाद होने वाले निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के बाद महिला आरक्षण बिल लागू होगा। इससे पता चलता है कि इसमें बहुत समय लगेगा।

: कांग्रेस अध्यक्ष श्री
@kharge

Congress
@INCIndia
·
Sep 19
हमारे लिए संविधान सर्वोपरि है।

इसमें लिखा है- ‘सत्यमेव जयते’

हम चाहते हैं कि हम सभी सत्य की राह पर आगे बढ़ें और पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करें।

: लोकसभा में कांग्रेस के नेता
@adhirrcinc
जी

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला आरक्षण को लेकर एक पोसर किया है. उन्होंने लिखा, ”भाजपा सरकार की नीति व नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता।भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। यह सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद और विधानसभाओं तक पहुंचकर देश की आवाज़ बनें तथा उनको सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी मिले।”

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधेयक पर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि ये बिल महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम है. समाज में समानता के लिए बिल लाया गया है. मुझे विश्वास है राज्यसभा में भी नारी शक्ति वंदन बिल पास होगा. भारत की नारी की दशा दिशा को सुधारने के लिए कारगर कदम उठाए हैं.

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधेयक पर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि ये बिल महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम है. समाज में समानता के लिए बिल लाया गया है. मुझे विश्वास है राज्यसभा में भी नारी शक्ति वंदन बिल पास होगा. भारत की नारी की दशा दिशा को सुधारने के लिए कारगर कदम उठाए हैं.

महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को हक दिया. समाज में महिलाओं का बड़ा योगदान है, महिलाओं के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं. इस बिल से समाज में समानता आएगी.

महिला आरक्षण बिल को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “जो लोग सवाल करते हैं वो सवाल ही करेंगे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कर दिखाया है. उन्होंने वो किया है जो पहले कभी नहीं हुआ. हम सभी को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए और बधाई देनी चाहिए. उनके पास एक विजन है.”

Shyam Meera Singh
@ShyamMeeraSingh
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े और 2 वोट इसके अगेंस्ट पड़े। कहा जा रहा है ये 2 लोग AIMIM चीफ़
@asadowaisi
और इम्तिहाज अली थे। आज Owaisi ने प्रूव कर दिया कि आख़िर प्रतिनिधित्व क्यों ज़रूरी है। सेक्युलर और लिबरल पार्टियों ने OBC महिलाओं की बात की। और चुपचाप वोट भी दे आए। लेकिन Owaisi सदन में अकेले लड़ते रहे। आख़िर महिला आरक्षण की बात बिना मुस्लिम महिलाओं के कैसे हो सकती है जिनकी जनसंख्या इस देश की कुल जनसंख्या की 7 प्रतिशत है और लोकसभा में उनका प्रतिनिधित्व मात्र 0.7% है। अन्य किसी भी समुदाय के मुक़ाबले सबसे कम अधिक प्रतिनिधित्व मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का है। आप 7% महिलाओं को किनारे करके प्रतिनिधित्व की बात नहीं कर सकते। आज कुछ लोग महिला आरक्षण के तत्कालीन प्रारूप के ख़िलाफ़ वोट करने के कारण Owaisi की बुराई कर रहे हैं। जबकि वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने एक अकेले हीरो की तरह मैदान में लड़ाई लड़ी।

Live Law
@LiveLawIndia
Asaduddin Owaisi from AIMIM opposes the bill, says Modi govt wants to increase representation only for ‘savarana’ women. This bill will affect the representation of OBC women, and Muslim women.

“This is a woman deception bill, anti-OBC, anti-Muslim bill”