देश

महुआ मोइत्रा और दानिश अली ने एथिक्स कमेटी पर बेहद निजी और भद्दे सवाल पूछे जाने के आरोप लगाए

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली ने एथिक्स कमेटी पर बेहद निजी और भद्दे सवाल पूछे जाने के आरोप लगाए हैं.

गुरुवार को संसदीय एथिक्स कमेटी से विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए.

बाहर निकलते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, ”ये एथिक्स कमेटी है? ये हमसे भद्दे सवाल पूछे जा रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “वे कह रहे हैं कि मेरी आंखों में आंसू हैं. क्या बकवास बात कर रहे हैं.”

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिखता है कि दानिश अली और महुआ मोइत्रा बाहर आते हुए कमेटी की ओर से पूछे गए सवालों पर नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं.

सांसद दानिश अली ने कहा, “हम लोग कमेटी से वॉकआउट कर बाहर गए क्योंकि वहां बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे जा रहे हैं. चेयरमैन पूछ रहा है कि आप रात में किससे बात करती हैं क्या बात करती हैं.”

दानिश अली ने कहा,”इस तरह के सवाल पूछने का क्या मतलब है? ये अति हो गई है.”

कैश फ़ॉर इन्क्वायरी मामले में मोइत्रा संसदीय एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने गई थीं.

क्या है मामला?

बीबीसी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय कारोबारी गौतम अदानी और उनकी कंपनियों के समूह को निशाना बनाने के लिए लगातार संसद में सवाल पूछे और वह भी रिश्वत लेकर.

संसद की एथिक्स कमेटी दुबे की शिकायत पर सुनवाई कर रही है और इस मामले में दो नवंबर को महुआ को कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया था.