देश

माँ भारती की राजधानी ” दिल्ली” में बदमाशों ने चाकू दिखाकर क़ुर्बानी के बकरे लूट लिये!

राजधानी में सोना-चांदी और रुपये लूटने की बात तो आम है, लेकिन यदि कोई बकरे ही लूट ले तो सुनने में अजीब लगेगा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में aसोमवार तड़के कार सवार चार बदमाशों ने एक युवक को चाकू दिखाकर दो बकरे लूट लिये। डर की वजह से पीड़ित इसका विरोध भी नहीं कर सका। वारदात के बाद आरोपी कार में दोनों बकरों को उठाकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पीड़ित तस्लीम अहमद (38) की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। तस्लीम ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को दिया।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ेगी पुलिस
छानबीन के दौरान पता चला कि बदमाशों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। शास्त्री पार्क थाना पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है। पीड़ित ने पुलिस से दोनों बकरों की तलाश करवाने की गुहार लगाई है। पुलिस भी पूरी शिद्दत से बकरों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बरेली के गांव अरसिया का रहने वाला तस्लीम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नूर-ए-इलाही में इश्तियाक नामक व्यक्ति के यहां सिलाई का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से तस्लीम अपने गांव गया हुआ था। इश्तियाक ने तस्लीम से गांव से ही बकरे लाने के लिए कह दिया। तस्लीम ने 40 हजार के दो बकरे गांव से खरीद लिये।

चाय पीने के लिए दुकान पर खड़ा था पीड़ित
वह बस से बकरे लेकर गांव से सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे शास्त्री पार्क, मछली मार्केट के पास पार्किंग पर उतरा। बस से उतरने के बाद वह पास में चाय की दुकान पर चाय पीने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपने दोनों बकरों को पास में खंभे से बांध दिया। तभी कार सवार चार लड़के वहां पहुंचे। उन्होंने चाकू निकाला और बकरों की रस्सी काटकर उनको कार में डाल लिया। डर की वजह से तस्लीम ने विरोध नहीं किया। इस बीच बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

एक और जगह बकरों की लूट का मामला
कश्मीरी गेट इलाके में निगम बोध घाट के बाद स्पोर्ट्स बाइक केटीएम पर सवार दो बदमाशों ने राहुल नामक युवक से उसका मोबाइल झपट लिया। बदमाश फरार होने लगे। शोर मचाने पर वहां मौजूद सिपाही दामोदर व बाकी स्टाफ ने आरोपी का पीछा किया। कुछ दूर जाकर आरोपियों की बाइक फिसल गई। एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। उसकी पहचान सीमापुरी निवासी इरशाद के रूप में हुई है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल व चोरी की एक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बकरीद पर बकरा खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने लूटपाट की योजना बनाई। पुलिस आरोपी इरशाद से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।