दिल्ली के विवेक विहार इलाके में मंगलवार को कथित बाबा रामपाल के अनुयायियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद कुछ साहित्य भी जलाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कथित बाबा रामपाल के कुछ अनुयायी विवेक विहार इलाके में धार्मिक प्रचार के लिए पहुंचे थे। उन्हें वहां देखकर स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद कुछ साहित्यों को भी आग लगा दी। मामले की सूचना पर आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Raj Rabari
@Rajrabari998
ओर यह रामपाल बाबा रेप केस में जेल में है , इसलिए भगवान को बदनाम मत करो । शांति से बैठे रहो मुँह बंद करके , नही रहता बंद तो किसी भी को भगवान मत बनाया करो।
और कबीर से पहले तो कई राजा महाराजा थे क्या वो इस सृष्टि में नही थे जो कबीर ने सृष्टि की रचना की ।
बुद्धि का प्रयोग करो ।