सेहत

माजूने शबाब नवाबी : मर्दाना ताक़त 10 मर्दों के बराबर हो जायेगी!

मर्दाना ताकत अब 10 मर्दों के बराबर
मुसलसल कोशिश थी कि कोई ऐसा नुस्खा बनाया जाए जो मर्दाना ताकत में शर्तिया 110 फीसद रिज़ल्ट दे और कमज़ोरी को बिल्कुल ही खत्म कर दे

अब जिस को माजूने शबाब नवाबी के नाम से तैयार किया है

माजूने शबाब नवाबी दर्जनों बीमारों पर आज़मा कर अब आप की खिदमत में पेश किया जा रहा है यह माजून नहीं दर हक़ीक़त आबे हयात है

यह नुस्खा मादे की इस्लाह करके और खुराक को हज़म करता है मादे की बहुत सारी बीमारियों पर काम करता है भूक की कमी को दूर करता है जिगर को त्क़विय्यत देकर साफ सुथरा खून पैदा करता है चंद दिन के इस्तेमाल से चेहरा बिल्कुल अनार की तरह सुर्ख हो जाता है पिचके हुए गालों को भरकर सुर्खी पैदा करता है ऐसे लोग जो कहते हैं कि खाया पिया नहीं लगता है वह इस्तेमाल करके अपना शक दूर करें दुबले-पतले कमज़ोर लोगों के लिए नेमत है

दिमागी कमज़ोरी का मुकम्मल इलाज है सोचने समझने की ताक़त पैदा करता है दिमागी ताक़त इस कदर पैदा करता है कि सारा दिन लिखने पढ़ने से थकावट नहीं होती दिमागी कमज़ोरी से होने वाले सर दर्द और थकावट को खत्म करता है दिल का घबराना और दिल की कमज़ोरी को दूर करता है ऐसे लोग जो दिल की कमज़ोरी की वजह से मर्दाना ताक़त में कमी का शिकार हैं उनका बेहतरीन इलाज है

ना सिर्फ विर्य की पैदावार को बढ़ाता है बल्कि शहद जैसा गाढ़ा भी करता है
वह लोग जो बीवी के पास जाने से पहले ही जवाब दे जाते हैं चंद दिन बा परहेज़ इस्तेमाल करें तो अपनी टाइमिंग में भरपूर इज़ाफ़ा के मालिक हो जाते हैं वीर्य की कमी को पूरा करता है 60 दिन के इस्तेमाल के बाद इतनी टाइमिंग हो जाती है कि औरत को महसूस हो ही जाता है कि किसी शेर मर्द से पाला पड़ा है
सरअते हैं इंज़ाल को हमेशा के लिए खत्म कर देता है कमर दर्द को चंद दिन में खत्म करता है जिसमें मैं थकावट आसाबी दर्दों हर वक़्त जिस्म टूटते रहना थकावट को खत्म करता है जो लोग हर वक़्त सुस्ती का शिकार रहते हैं उनके लिए इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है हस्तमैथुन और हमेशा सेक्स से होने वाली कमज़ोरी को दूर करके खोई हुई ताक़त को फिर से वापस करता है भरपूर जवानी लौटा है

नई उमंगे नया जोश पैदा करता है जो लोग सुस्ती कमी इंतेशार वक्त़े खास पर ढीलापन का शिकार हैं उनकी दिली ख्वाहिश को पूरा करता है
एक बार सेक्स कर के दूसरी बार ताक़त ना होना इसके इस्तेमाल से आप तीन से चार बार तक सेक्स करने के लायक़ हो जाते हैं

इसके इस्तेमाल से इतनी ताक़त हासिल हो जाती है कि जो लोग एक बार भी सेक्स करने के लायक़ नहीं वह 2 से 3 बार आसानी से सेक्स कर सकते हैं

माजूने शबाब नवाबी इस्तेमाल करें और भूल जाएं कि कभी मर्दाना कमज़ोरी भी हुई थी

इसके मुकम्मल फायदे पर दर्जनों पेज लिखे जा सकते हैं मगर आज़माइश शर्त है आप एक बार इस्तेमाल करके देख लें तो फिर ज़रूर तारीफ करेंगे

महरों की बीमारी में इससे बढ़कर कोई दवा नहीं है आसाब के बीमारी में सबसे आला दवा है

जिस्मानी कमज़ोरी मरदाना कमज़ोरी जिगर और गुर्दों की कमज़ोरी सब में बहुत ही बेहतर है खून की कमी हो तब भी फोरी असर है जो लोग छड़ी के सहारे चलते हैं या जो कुबड़े हो गए हैं वह इसे खाएंगे तो छड़ी रख देंगे और सीधे होकर चलेंगे हमेशा नज़ला ज़ुकाम से हमेशा के लिए जान छूट जाती है

नुस्खाए खास यह है
सोंठ
काली मिर्च
फल फल दराज़
दालचीनी
चीता लकड़ी
बाबू ना
ज़रावंद
सौलब दाना
सौलब मिस्री
सौलब पंजा
खूलंजान
अक़रक़रहा
सरनजान शिरीन
तज
बादाम
जायफल
अखरोट
फंदक़
चिलगोजा़
गिरी
मुन्क्क़ा़
पंबा दान
सिंघाड़ा
लोन्ग
जलोत्रि
जा़फरान
मूसली सफेद
मुस्तगी रोमी
जंद बीदसतर
असत्ख़दोस
इलायची सफेद
इलायची सिया
संदल सफेद
कुश्ता फौलाद
कुशत क़िलई
सुपारी सफेद
तुख़में रेहान
खरफा
लाजवंती
तालिमखाना
मगज़े तूमर हिंदी कलां
सतावर
दोदरंज अक़रबी
हलीला सिया

तरकीब ए तैयारी

अब बाक़ी चीजों का वज़न अगर हर दवा 10 ग्राम लेंगे तो जा़फरान जंद बीदसतर
मुसतगी का वजन 2 ग्राम और मुनक़्का़ का वज़न
30 ग्राम
और इन सब दवाओं के कुल वज़न से 3 गुना शहद डालना है खुराक 6 ग्राम सुभा शाम दूध के साथ इस्तेमाल करना है

यह दवा आप खुद बनाएं या हम से बनी हुई मंगवा सकते हैं आप घर बैठे आर्डर करके ऑल इंडिया में कहीं पर भी कोरियर के ज़रिए दवा मंगवा सकते हैं

हमारे यहां मर्द और औरत के सारे गुप्त रोगों का इलाज किया जाता है देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपके एक शेयर करने से किसी की ज़िंदगी सुधर सकती है और किसी की ज़िंदगी में फिर से खुशियां लौट कर के आ सकती हैं
और वह अपनी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं

हकीम मोलाना सैफुल्लाह कासमी
9897440400
9058315004

طالب دعا

الحاج حکیم مولانا سیف اللہ طالب قاسمی میرٹھی
طالب دواخانہ عید گاہ روڈ گلاؤٹھی بلند شہر یوپی الہند 203408
9897440400☘🌿🍀🌱🍀🌿☘
9058315004