देश

मायके आई अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर को पेट्रोल छिड़क आग लगाकर ज़िंदा जलाया

जालंधर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को ज़िंदा जलाया
पुलिस का कहना है कि पति ने घर आकर पत्नी, बच्चों और ससुराल वालों को लगाई आग
मरने से पहले बुरी तरह झुलसे परिवार के एक सदस्य ने दी घटना की पूरी जानकारी.
यह परमजीत कौर की दूसरी शादी थी और उनके दोनों बच्चे उनके पहले पति से थे.
ग्रामीणों के अनुसार पेट्रोल छिड़क करघर में आग लगाई गई.

पंजाब के जालंधर ज़िले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को ज़िंदा जलाने का मामला सामने आया है. यह वाकया जगरांव-जालंधर मार्ग पर सतलुज नदी पुल के बगल में स्थित गांव बिटलां का है.

पुलिस का कहना है कि एक शख़्स ने मायके आई अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर को आग लगाकर ज़िंदा जला दिया. मृतकों में 28 वर्षीय पत्नी परमजीत कौर, 7 वर्षीय बेटी अर्शदीप कौर, 5 वर्षीय पुत्र अनमोल सिंह, ससुर सुरजन सिंह और सास जोगिंदर बाई शामिल हैं.

कमरे में बंद कर पेट्रोल छिड़का
पुलिस के मुताबिक इन सभी को एक कमरे में बंद कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई थी. पेट्रोल छिड़कने और आग लगाने के बाद अभियुक्त बाहर से कमरा बंद करके फ़रार हो गया. पुलिस ने बताया है कि मरने से पहले बुरी तरह झुलसे परिवार के एक सदस्य ने बयान में घटना की जानकारी दी है.

बिटलां गांव की परमजीत कौर की शादी खुरसैदपुरा गांव के कुलदीप सिंह काली के साथ हुई थी. यह परमजीत कौर की दूसरी शादी थी और उनके दोनों बच्चे उनकी पहली शादी से थे.

गांव वालों ने बताया कि परमजीत कौर कुछ दिन पहले ही झगड़े से परेशान होकर घर आयी थी. बीती रात पति कुलदीप सिंह काली ससुराल आया था.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शवों को नकोदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मामले में प्राथमिकी दर्ज
जालंधर ग्रामीण एसपी (डी) सरबजीत सिंह बहिया के मुताबिक, “परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो गई और दो घायलों की अस्पताल में मौत हुई.”

“पुलिस ने कुलदीप सिंह काली और कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है. हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे.”

उन्होंने यह भी बताया कि “यह मामला शादी के बाद उत्पीड़न से भी बढ़कर है. दामाद अपने कुछ साथियों ससुराल में दाख़िल हुआ. घर में सो रहे सारे परिवार पर तेल छिड़का और आग लगा दी. उसके बाद उसने घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया.”

चीख-पुकार सुनकर मृतक पत्नी के चाचा ने आकर दरवाजा खोला लेकिन तब तक जान माल का नुकसान हो चुका था.

मृतक परमजीत कौर की भाभी जसविंदर कौर ने बताया ,”एक साल पहले परमजीत कौर की उससे शादी हुई थी. 2-3 महीने वह ससुराल गई, फिर कभी चली जाती, कभी वापस आ जाती. कभी वह उसे ज़बरदस्ती ले जाता.”

एक पड़ोसी जसपाल सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब दो बजकर की है. जसविंदर कौर के मुताबिक कुलदीप परेशान करता था.

उन्होंने बीबीसी को बातचीत में कुलदीप सिंह काली पर गंभीर आरोप लगाए, “वह उन्हें वहां मारता था, उनके कपड़े फाड़ देता था, बच्चों को बिजली का करंट लगाता था. कभी-कभी वह यहां आकर कहता था कि मैं बच्चों को आग लगा दूं, तुम्हारे पूरे परिवार को जला दूं?”

परिवार के लोगों ने बताया कि परमजीत इन्हीं झगड़ों की वजह से अपने ससुराल न जाकर मायके में ही रहने लगी थी.

परिवार के एक सदस्य ने बताया, “वह स्प्रे पंप में तेल लेकर आया था. कुलदीप के पास दो खंजर भी थे.”

परिवार के पड़ोसी जसपाल सिंह ने बीबीसी को बताया, “किसी ने मुझे भागकर आने के लिए आवाज़ दी, मैंने जाकर देखा कि सुरजन सिंह का घर आग की लपटों से घिरा हुआ था. हमने दरवाजा खोला और उन्हें बाहर निकाला लेकिन शरीर बुरी तरह जल चुका था. दो की तो अंदर ही मौत हो गई. बाकी लोगों को एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया.”

============
जसबीर शेतरा और प्रदीप पंडित
जालंधर से, बीबीसी पंजाबी के लिए