देश

#मायावती ने #रामपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर सपा और बीजेपी के बीच मिलीभगत की आशँका जताई!

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रामपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर सपा और बीजेपी के बीच मिलीभगत की आशँका जताई है.

रविवार को उन्होंने ट्वीट किया, “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की यहां पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?”

एक और ट्वीट करते उन्होंने कहा, “इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है.”

आठ दिसंबर को यूपी में दो विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजे आए. सपा का गढ़ माने जाने वाले रामपुर सदर से बीजेपी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के आसिफ़ राजा को हराया

Mayawati
·
11 दिस॰ 2022
@Mayawati

1. यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?

Mayawati
@Mayawati

@Mayawati
2. इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात