देश

#मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी संसद में #अडाणी का मुद्दा उठाएगी, उच्चतम न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी!

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि वह संसद के बजट सत्र में अन्य विपक्षी दलों के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर लगाए गए आरोप के मुद्दे को उठाएगी और उच्चतम न्यायालय द्वारा दैनिक निगरानी के आधार पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी।.

कोलकाता में पार्टी की केंद्रीय समिति की 28-29 जनवरी को हुई बैठक के बाद सोमवार को जारी बयान में माकपा ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति में केंद्र के कथित हस्तक्षेप और गैर शासित भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यपाल और उप राज्यपाल की गतिविधियों को लेकर भी केंद्र को आड़े हाथ लिया।.