देश

मिज़ोरम में मोहम्मद हुसैन, अब्दुल कलाम, कुत्बुल अलोम और सुकुर अली को पकड़ा : असम से एनआईए ने दो मस्जिद इमाम समेत 4 को पकड़ा!

मिजोरम पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हेरोइन के बड़े जखीरे को जब्त किया है, जिसकी कीमत 31 करोड़ है। इसके साथ ही म्यांमार और असम के पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मिजोरम एक्साइज और नारकोटिक्स विभाग ने एजवाल के अलग-अलग दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर दो दिन में 6.05 किलो हेरोइन जब्त की। एजवाल के बावंगकॉन में कार्रवाई कर टीम ने शनिवार को 248 ग्राम हेरोइन जब्त की। यहां से पुलिस म्यांमार के रहने वाले एन नगोलांग (55) को गिरफ्तार किया। जेमाबॉक में की गई दूसरी छापे में 5.8 किलो हेरोइन एक ट्रक से जब्त किया गया। रविवार को की गई इस कार्रवाई में मोहम्मद हुसैन (34), अब्दुल कलाम लश्कर (23) कुत्बुल अलोम लश्कर (28) और सुकुर अली मजूमदार (22) को टीम ने पकड़ा है। बता दें, पिछले सप्ताह भी पुलिस ने दो आसामी लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से तीन किलो हेरोइन जब्त की गई थी। जब्त माल की कीमत 15 करोड़ थी।

असम से एनआईए ने पकड़े चार लोगों
असम के गोलपारा से एनआईए ने चार लोगों को दोबारा गिरफ्तार किया है। चारों लोग मुस्लिम समुदाय से हैं, इन को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो मई को उन्हें जमानत दे दी गई थी। रविवार को एनआईए ने कार्रवाई करते हुए अब्दुस सोबाहन, जलालुद्दीन शेख और अब्दुस सोबान को गोलपारा तो हाफिजुर रहमान को काबाईतारी से गिरफ्तार किया है।

गोलपारा एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि सोबाहन शांतिपुर मस्जिद का इमाम है। वहीं जलालुद्दीन तिलापारा मस्जिद का इमाम है। रिश्ते में दोनों चचेरे भाई हैं। सोबान और रहमान भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।