प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से मिस्र पहुंचे हैं. दो दिन के दौरे पर मिस्र पहुंचे मोदी का वहां के पीएम मुस्तफ़ा मैडबौली ने राजधानी काहिरा के हवाई अड्डे पर स्वागत किया.
इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.
मोदी की बतौर प्रधानमंत्री ये मिस्र की पहली यात्रा है. 1997 के बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मिस्र यात्रा है.
पीएम मोदी के राजधानी काहिरा पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके स्वागत में एक युवती ने शोले फ़िल्म का गाना भी गाया.
#WATCH | An Egyptian woman sings 'Yeh Dosti Hum Nahi Todenge' to welcome PM Modi in Cairo pic.twitter.com/Ce4WGcSYhc
— ANI (@ANI) June 24, 2023
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाक़ात करेंगे. वो काहिरा में एतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद में भी जाएंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी, ”राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ अलावा पीएम मोदी मिस्र की सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, कुछ प्रमुख हस्तियों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाक़ात करेंगे. ”
#WATCH | Grand Mufti of Egypt, Dr Shawki Ibrahim Abdel-Karim Allam presents a special gift to Prime Minister Narendra Modi, in Cairo. pic.twitter.com/mE1zXrJVA5
— ANI (@ANI) June 24, 2023