देश

मुंबई में एक इमारत में आग लगने से 7 की मौत, 51 से ज़्यादा लोग घायल

मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंज़िला इमारत में आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 51 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

शुक्रवार को तड़के हुए इस हादसे में घायल होने वालों में 2 लोगों की हालत गंभीर है। इमारत में फंसे 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

आग के कारण इमारत की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। आग किस वजह से लगी, तुरंत रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पश्चिम के आज़ाद नगर इलाक़े में जय भवानी इमारत में तड़के क़रीब 3 बजे आग लग गई।

आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया। आग बुझाने में फ़ायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे लग गए। अधिकारी ने कहा कि आठ से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया।

स्थानीय लोगों का का कहना है कि इमारत की पार्किंग में काफ़ी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी और यह देखते देखते पूरी पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंज़िल में फैल गई होगी।