उत्तर प्रदेश राज्य

मुज़फ्फरनगर : और फावड़े से तब तक वार करता रहा कि जान निकल गई…क़त्ल करके भाग निकला क़ातिल अंकित…

TRUE STORY
@TrueStoryUP
अपने घर में सो रहा था किसान राजवीर, अचानक पड़ोसी घर में घुसा, और फावड़े से तब तक वार करता रहा कि जान निकल गई… कत्ल करके भाग निकला कातिल चकित उर्फ अंकित…

UP: मुजफ्फरनगर में एक किसान की सोते समय फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जिसे मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव इलाहाबास निवासी 55 वर्षीय किसान राजवीर पाल पुत्र नकली अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था। देर रात एक व्यक्ति ने राजवीर पर सोते समय फावड़े से वार किया। आरोप है कि राजवीर पर पड़ोस के चकित ने तब तक वार किया जब तक वह मर नहीं गया। राजवीर की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मृतक के घर पहुंच कर जानकारी ली।हत्यारोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। मृतक के परिवार में 2 पुत्र और पत्नी है। मृतक की पत्नी सुदेश देवी ने चकित उर्फ अंकित पुत्र जयविन्दर के विरुद्ध FIR कराई है।