देश

मुश्किल में सड़क का सफ़र : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

दिनभर धूल के उड़ते गुबारों के बीच जी रहे है परतापुर कस्बा वासी।

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के परतापुर से खबर,
जनप्रतिनिधि व अधिकारी मापो पग पग डगर ,
मुश्किल में सड़क का सफर,

बीते 1 साल से भी अधिक समय से बांसवाड़ा डूंगरपुर के परतापुर कस्बे में पहले टूटी सड़क तो अब सड़क बनने के बाद उड़ती धूल के गुबार से स्थानीय निवासी राहगीर परेशान हैं। स्टेट हाइवे की मुख्य सड़क होने व कस्बे में बन रही सड़क के दोनो साइडो में रह रहे दुकानदार व वहां रहने वाले धूल फांक रहे हैं। इससे पहले यहां के लोग टूटी व खुर्द बुर्द सड़क से चलने परेशान थे। चुकी अब सड़क बनाई जा रही है जिससे उन्हें भविष्य में राहत मिल जाएगी लेकिन उनका वर्तमान में उनकी हालत बहुत खराब है। खबर के साथ दिखाए गए चित्रों में धूल के उड़ते गुबारो से अनुमान लगाया जा कस्ता हे की यहां के निवासी उड़ती धूल में केसे रह रहे होंगे। हालाकि सड़क बनाने के साथ ठेकेदार को इस पर नियमानुसार पानी का छिड़काव करना होता है। लेकिन वो भी खानापूर्ति करते हुए काम करते हैं नतीजन आमजन का जीवन दुभर हो गया ही।