देश

मुसलमानों की सुरक्षा को ख़तरे में डाला गया तो भारत को विभाजन का सामना करना पड़ेगा : मोदी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की चेतावनी!

भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका की राजकीय यात्रा के दौरान, गुरुवार को अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।

ओबामा ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान नहीं किया गया तो भारत को एक बार फिर विभाजन का सामना करना पड़ सकता है।

इस अवसर पर बराक ओबामा ने दुनिया में कमज़ोर होते लोकतांत्रिक संस्थानों का भी ज़िक्र किया।

अमरीकी जर्नलिस्ट क्रिस्चियना अमानपोर ने मोदी की अमरीका यात्रा की ओर इशारा करते हुए ओबामा से सवाल किया था कि बाइडन इस वक़्त व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत कर रहे हैं, जिन्हें तानाशाह या फिर अनुदार डेमोक्रेट माना जाता है। राष्ट्रपति को ऐसे नेताओं के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए?

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ने इसके जवाब में कहाः मुझे लगता है कि पीएम मोदी के साथ मुलाक़ात में राष्ट्रपति को बहुसंख्यक हिंदू भारत में, मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए। क्योंकि अगर भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षित नहीं रखा गया, तो भविष्य में भारत को विभाजन का सामना करना पड़ सकता है और यह भारत के हितों के विपरीत होगा।

अमरीका की कुछ संस्थाओं और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे मानवाधिकार संगठनों ने भी मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएसए का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में वृद्धि हुई है। इसमें मॉब लिंचिंग की घटनाएं और धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा भी शामिल हैं।

कोलिशन फ़ॉर रीक्लेमिंग इंडियन डेमोक्रेसी (सीआरआईडी) ने एक बयान जारी करके कहा है कि हम मोदी के मानवाधिकार रिकॉर्ड, धार्मिक आज़ादी, लोकतंत्र को कमज़ोर बनाने, नागिरक समाज, आलोचकों और प्रेस के ख़िलाफ़ उत्पीड़न की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

सीआरआईडी अमेरिका में रह रहे हिंदू, मुस्लिम, इसाई, दलित और सिख समूहों का एक नागरिक संगठन है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ओबामा के इंटरव्यू की एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा हैः मिस्टर मोदी के दोस्त बराक ने उन्हें एक संदेश दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहाः लगता है ओबामा भी मिस्टर मोदी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा हैं, कम से कम भक्त तो यही दावा करेंगे।